गुरुग्राम में बिल्डिंग की 17वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से बिहार के 4 मजदूरों की मौत 1 घायल
गुरुग्राम में बिल्डिंग की 17वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से बिहार के 4 मजदूरों की मौत 1 घायल
Bihar News: हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 77 में निर्माणाधीन बिल्डिंग की 17वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे. मृतकों में गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी कुमोद कुमार, अररिया जिला के मोहम्मद तहमीत, छपरा के सोनौली गांव के नवीन कुमार तिवारी और सीवान जिला के चौमुखा गांव के परमेश्वर राम का नाम शामिल है
गोपालगंज. हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 77 में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट का काम करने के दौरान बड़ा हादसा (Gurugram Lift Accident) हुआ है. इमारत की 17वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. यह सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे. मृतकों में गोपालगंज (Gopalganj) के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी कुमोद कुमार, अररिया जिला के मोहम्मद तहमीत, छपरा के सोनौली गांव के नवीन कुमार तिवारी और सीवान जिला के चौमुखा गांव के परमेश्वर राम का नाम शामिल है. इस घटना में सीवान के चौमुखा का रहने वाले राजकिशोर कुमार नाम का युवक भी घायल हुआ है.
बुधवार को हादसे की सूचना मिलते ही मृतक कुमोद कुमार के घर में कोहराम मच गया है. मृतक की माता और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. कुमोद की पत्नी प्रियंका कुमारी पति को खोने के बाद रो-रो कर बेसुध हो जा रही है. परिवार के दो सदस्य दिल्ली रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार को कुमोद का शव उसके घर पहुंचेगा. परिजनों ने बताया कि कुमोद कुमार अपने बड़े भाई प्रमोद कुमार के साथ पिछड़े डेढ़ दशक से दिल्ली-एनसीआर (गुरुग्राम) में रह कर लिफ्ट का काम करता था. मंगलवार को वो अपने साथियों के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा था तभी 17वीं मंजिल की छत से लिफ्ट गिरने से कुमोद समेत चार लोगों की मौत हो गई.
परिवार के लोगों ने बताया कि कुमोद रक्षाबंधन में घर आनेवाला था, लेकिन इससे पहले उसका शव आ रहा है. आस-पड़ोस के लोग और सगे संबंधी मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस दे रहे हैं, लेकिन उनकी आखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति सांत्वना जाहिर करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, CM Nitish Kumar, Gopalganj news, Laborer DeathFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 22:09 IST