समुद्र प्रचेत करेगा पर्यावरण की रक्षा समंदर में किया गया लॉन्च

INDIAN COAST GUARD NEWS: कोस्ट गार्ड भारतीय समुद्री सीमा की रक्षा में जुटी है. अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक तट से लेकर 200 नॉटिकल मील दूर तक का पूरा इलाका एक्सक्लूसिव जोन माना जाता है. भारतीय EEZ की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय नौसेना की है. तट से 16 किलोमीटर ICG के कार्य क्षेत्र में आता है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने, समुद्र में आई किसी भी तरह की आपदा में राहत और बचाव के लिए कोस्ट गार्ड हमेशा तत्पर है.

समुद्र प्रचेत करेगा पर्यावरण की रक्षा समंदर में किया गया लॉन्च