गर्मी से दारोगा और हवलदार की मौत अस्पताल में हीट वेव वार्ड10 बड़ी खबरें

Bihar News: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार का अंतिम दिन है. इसके साथ ही बिहार में प्रचंड गर्मी का कहर है और शिक्षकों के स्कूल आने को लेकर एसीएस केके पाठक के आदेश से बवाल मचा हुआ है. वहीं, फ्रेजर रोड के सूर्या अपार्टमेंट में आगलगी की घटना में टीवी एक्ट्रेस का कनेक्शन सामने आया है... बिहार की 10 बड़ी खबरें पढ़िये.

गर्मी से दारोगा और हवलदार की मौत अस्पताल में हीट वेव वार्ड10 बड़ी खबरें
सासाराम/अरवल. बिहार में गर्मी कहर बरपा रही है. औरंगाबाद में बुधवार को पारा 48 डिग्री के पार रहा, वहीं गया में 128 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. रोहतास और अरवल में भी भीषण हीट वेव है. गर्मी कारण अरवल में अरुणाचल प्रदेश पुलिस के हवलदार की गर्मी की वजह से मौत हो गई है. इनकी पहचान सारकुल जिला के गोम के रहने वाले नीकु डिसूजा के रूप में की गई है. चुनाव ड्यूटी के क्रम में वो बेतिया से अरवल आए थे और विगत 28 मई को फ्लैग मार्च के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और बुधवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, रोहतास के डेहरी में लू की चपेट में आने से एक दरोगा की मौत हो गई. मृतक दरोगा देवनाथ राम भोजपुर जिले के निवासी थे और भागलपुर के नवगछिया थाना में पोस्टेड थे. फिलहाल चुनाव ड्यूटी के लिए डेहरी आए थे. सूर्या अपार्टमेंट आगलगी का टीवी एक्ट्रेस कनेक्शन पटना. पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित सूर्य अपार्टमेंट के नवें तल्ले पर आगलगी के मामले में नई जानकारी सामने आई है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी और जब जब आग लगी उस वक्त फ्लैट बंद था, उसमें कोई नहीं था. बताया जा रहा है कि बालिका वधु फेम टीवी एक्ट्रेस नेहा मारदा (Neha Marda) के फ्लैट में ये आग लगी थी. बता दें कि नेहा मारदा अग्रवाल जब कभी भी पटना आती थीं, इसी फ्लैट में रहती थीं. फ्लैट उनके ससुर ओमप्रकाश अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड था लेकिन फ्लैट ससुर ने नेहा मार्दा के लिए ही लिया था. बिहटा में हत्या से सनसनी, जुटी लोगों की भीड़ दानापुर. बिहटा में एक बार फिर काबाड़ी दुकानदार की हत्या हुई है. बिहटा नलकूप ऑफिस परिसर के जंगल से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है. जंगल में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और शव देखने के लिये आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव की पहचान होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान निवासी जोधन कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पैकेट से गायब रुपये एवं शरीर पर कई जगह जलने का निशान को देख उनके स्वजनो ने रुपये की लालच में उसकी निर्मम हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज मामले की जांच में जुट गई है. सदर अस्पताल में अलग से बना हीट वेव वार्ड पूर्णिया. मिनी दार्जिलिंग के नाम से विख्यात पूर्णिया भी इन दोनों हीट वेव से झुलस रहा है. दिनों दिन तापमान बढ़ता जा रहा है और ऐसे में आमजन परेशान हैं. हालांकि, हीट वेव को देखते हुए डीएम कुंदन कुमार ने सभी सरकारी, निजी स्कूलों आंगनबाड़ी केन्द्रो को 8 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, सभी अस्पतालों को भी हीट वेव को लेकर अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉक्टर ओ पी साहा ने कहा कि हिटवेव को लेकर सभी अस्पतालों में अलग से हीट वेव वार्ड बनाया गया है. जहां बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा दवाई की समुचित व्यवस्था भी की गई है. मुजफ्परपुर में कुख्यात समेत चार शातिर गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुख्यात बैंक लुटेरा और शातिर बदमाश अमन ओझा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. ये सभी बदमाश एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. कांटी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा के पास से गुप्त सूचना के आधार पर पीएनबी बैंक लूट मामले में फरार चल रहे कुख्यात लुटेरा अमन ओझा को अत्याधुनिक हथियार के साथ पकड़ा है. इसके साथ पुलिस ने तीन अन्य सहयोगी को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि सभी बैंक और सीएसपी को निशाना बनाने के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. हरकी पौड़ी की तर्ज पर सौरा नदी का सौंदर्यीकरण पूर्णिया. जीवनदायनी सौरा नदी दिनों दिन अपना अस्तित्व खोती जा रही है. लेकिन नगर निगम ने इस नदी को संरक्षित करने और सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया है. सौरा नदी में हाल के दिनों में गाद जमा हो जाने के कारण इसमें पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया था. लेकिन नगर निगम द्वारा जेसीबी लगाकर गाद को हटाया गया. वहीं, महापौर विभा कुमारी और उनके पति जितेंद्र यादव ने कहा कि पहले नदी के गाद की सफाई की जा रही है. इसके बाद यहां स्टील पाइप और जंजीर लगाकर हरिद्वार के हरकी पौड़ी की तरह यहां भी सौरा नदी का सौदर्यीकरण किया जाएगा. यहां चबूतरा और लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही यहां लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएगी, जिससे पूर्णिया सिटी में सौरा नदी का तट और अच्छा होगा. इसके साथ ही सौरा सफारी पर भी काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में पूर्णिया सिटी में सौरा नदी का तट काफी सूरत खूबसूरत दिखेगा. बेगूसराय में अस्पताल कर्मियों की अमानवीयता बेगूसराय. बेगूसराय का स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में है क्योंकि मृत बच्चे के परिजनों को शव ले जाने के लिए शव वाहन नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि परिजन ई रिक्शा से शव को लेकर गए. जानकारी के अनुसार एकाएक आयुष कुमार की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन आयुष की मौत हो गई. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा का है. सासाराम में भाजपा नेताओं का रोड शो सासाराम. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद मनोज तिवारी तथा राजीव प्रताप रूडी का रोड शो आज है. सासाराम में बीजेपी प्रत्याशी शिवेश राम के लिए रोड शो करके जनता का समर्थन मांगेंगे और लोकसभा चुनाव में जिताने की अपील करेंगे. जानकारी के मुताबिक सासाराम के न्यू एरिया से बेदा नहर तक रोड शो करेंगे. आरा में तेजस्वी और चिराग की चुनावी सभा आरा. अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. तेजश्वी यादव और चिराग पासवान समेत कई नेता चुनावी सभाएं करेंगे. ये दोनों ही नेता आज भोजपुर में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव बड़हरा और गड़हनी तो चिराग चरपोखरी में करेंगे चुनावी सभा करेंगे. प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी यादव की 8 जनसभाएं हैं. जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राजीव प्रताप रूडी की बक्सर और सासाराम में रोड शो और सभा है. Tags: Bihar News, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 09:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed