मंडला की वंदना तेकाम को मिला गौरव रत्न सम्मान लेडी सोनू सूद के नाम से हैं मशहूर
मंडला की वंदना तेकाम को मिला गौरव रत्न सम्मान लेडी सोनू सूद के नाम से हैं मशहूर
वंदना तेकाम को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गौरव रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया. वंदना तेकाम को सम्मान मिलने से प्रदेश का आदिवासी जिला भी गौरवान्वित हुआ है. वंदना तेकाम प्रदेश सहित देश के आदिवासी अंचल में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिये महत्वपूर्ण पहचान रखती हैं
आलेख तिवारी
मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले की आदिवासी बेटी वंदना तेकाम को समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ के द्वारा किया गया था. वंदना तेकाम को यह सम्मान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के द्वारा दिया गया.
वंदना तेकाम को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गौरव रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया. वंदना तेकाम को सम्मान मिलने से प्रदेश का आदिवासी जिला भी गौरवान्वित हुआ है. वंदना तेकाम प्रदेश सहित देश के आदिवासी अंचल में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के लिये महत्वपूर्ण पहचान रखती हैं. वो पर्यावरण, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वरोजगार, खेल सहित अनेक सामाजिक गतिविधियों में वर्षों से सक्रिय रह कर समाजसेवा का कार्य कर रही हैं. वंदना ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर जनजागरूकता अभियान के माध्यम से बेटियों और महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिये जागरूक करने का कार्य करती है.
इसके अलावा कोरोना काल में असहाय लोगों की मदद करने, समाजसेवा, नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने के एवज में वंदना तेकाम को यह सम्मान मिला है.
वंदना तेकाम को मिला क्षेत्र की ‘सोनू सूद’ का खिताब
वंदना तेकाम को मंडला जिले में लेडी सोनू सूद के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने बाहर से आए मजदूरों और कामगारों को कोरोना काल में अपने खर्चे से उनके गृह राज्य और जिले में भेजने का काम किया था. साथ ही, कोरोना काल के समय उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों का ख्याल रखा.
वंदना महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी लंबे समय से काम कर रही हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ के द्वारा वंदना तेकाम को प्रदेश गौरव रत्न सम्मान दिया गया है. भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाली देश भर की 60 प्रमुख हस्तियों को भी सम्मानित किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Mandla news, Mp news, Sonu soodFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 16:02 IST