भारत-ब्रिटेन कवि सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे पंकज प्रसून जानें पूरी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा दो बार सम्मानित होने वाले पंकज प्रसून की आठ किताबें प्रकाशित हैं. हाल ही में उनकी किताब "लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं ", प्रकाशित हुई है जो बेस्ट सेलर बनी हुई है. इस किताब की भूमिका अनुपम खेर ने लिखी है.

भारत-ब्रिटेन कवि सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे पंकज प्रसून जानें पूरी डिटेल्स
नई दिल्ली: लखनऊ के व्यंग्य कवि पंकज प्रसून हाई कमीशन ऑफ इंडिया, लन्दन द्वारा आज आयोजित इंडो-ब्रिटेन कवि सम्मेलन में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में उच्चायोग के मिनिस्टर मनमीत सिंह नारंग मुख्य अतिथि रहेंगे. वरिष्ठ कथाकार तेजेन्द्र सिंह इस कार्यक्रम का अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में पंकज प्रसून ब्रिटेन में रह रहे भारतवंशी कवियों के साथ मंच साझा करेंगे. इस कवि सम्मेलन कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण ज़ूम(Zoom) एवम एमए टीवी (MAtv) पर होगा. पंकज प्रसून को इससे पहले कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा भी काव्य पाठ के लिए आमन्त्रित किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा दो बार सम्मानित होने वाले पंकज प्रसून की आठ किताबें प्रकाशित हैं. हाल ही में उनकी किताब “लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं “, प्रकाशित हुई है जो बेस्ट सेलर बनी हुई है. इस किताब की भूमिका अनुपम खेर ने लिखी है. इसका लोकार्पण महाराष्ट्र राजभवन में, हेमा मालिमी और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया था. इससे पहले पंकज प्रसून को “अट्टहास युवा सम्मान”, “उत्तर प्रदेश गौरव”, “कबीर सम्मान” और “उत्तर प्रदेश भाषा सम्मान” सहित तमाम राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Hindi poetry, India britainFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 23:34 IST