PHOTOS: 5 लाख वेतन 340 कमरों का शाही आवास भारत के राष्ट्रपति को मिलती हैं ये सुविधाएं

President of India: भारत में राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद होता है और राष्ट्रपति देश के प्रथम नागरिक होते हैं. उन्हें शपथ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिलाते हैं. राष्ट्रपति तीनों सेना के सर्वोच्च कमांडर होते हैं, साथ ही उनकी मंजूरी के बिना कोई कानून पास नहीं हो सकता है. आज जब देश को 15वां राष्ट्रपति मिलने जा रहा है तो यह जानना जरूरी है कि आखिर भारत के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

PHOTOS: 5 लाख वेतन 340 कमरों का शाही आवास भारत के राष्ट्रपति को मिलती हैं ये सुविधाएं
भारत के राष्ट्रपति दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में रहते हैं. यह दुनिया में किसी भी सरकार के प्रमुख के निवास स्थान से सबसे बड़ा है. (Image- RASHTRAPATI BHAVAN) राष्ट्रपति को 5 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलता है. राष्ट्रपति का वेतन 1951 के राष्ट्रपति की उपलब्धि और पेंशन अधिनियम से निर्धारित होता है. मासिक वेतन के अलावा राष्ट्रपति को कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं. (फाइल फोटो) 320 एकड़ में फैले राष्ट्रपति भवन का निर्माण 1929 में पूरा हुआ था. इसकी मेन बिल्डिंग में 340 कमरे हैं. इसमें राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास, स्वागत कक्ष, अतिथि कक्ष और कार्यालय शामिल हैं. राष्ट्रपति भवन में उद्यान, खुली जगह, अंगरक्षक और कर्मचारियों के आवास, अस्तबल, अन्य कार्यालय आदि भी आते हैं. राष्ट्रपति भवन के कुछ हिस्सों जैसे म्यूजियम, मुगल गार्डन आदि को आम लोग भी चुनिंदा दिनों में रजिस्ट्रेशन कराकर देख सकते हैं. (Image- RASHTRAPATI BHAVAN) भारत के राष्ट्रपति के लिए दो वेकेशन रिट्रीट मौजूद हैं, उत्तर में शिमला के मशोबरा में द रिट्रीट बिल्डिंग है. मशोबरा पहाड़ी की चोटी पर स्थित इस सुरम्य स्थल पर राष्ट्रपति साल में कम से कम एक बार दौरा करते हैं. वहीं हैदराबाद के बोलारम में राष्ट्रपति निलयम. 1860 में बनी इस इमारत का कुल क्षेत्रफल 90 एकड़ है. एक मंजिला इमारत में 11 कमरे हैं. राष्ट्रपति साल में कम से कम एक बार राष्ट्रपति निलयम जाते हैं. रिटायरमेंट के बाद भारत के राष्ट्रपति को कई लाभ मिलते हैं. इनमें 1.5 लाख प्रति माह पेंशन, सुसज्जित बंगला, मुफ्त ट्रेन या हवाई यात्रा जैसी सुविधाएं शामिल हैं. Tags: Draupadi murmu, President of IndiaFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 17:19 IST