दिल्‍ली AIIMS में आज से शुरू होगा लालू प्रसाद यादव का इलाज पर कितनी बीमारियों से पीड़ित हैं RJD सुप्रीमो

Lalu Prasad Yadav Health: लालू प्रसाद यादव को दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया गया है, जहां गुरुवार से उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. घर में गिरने से उनके कंधे की हड्डी टूट गई थी, जिसके बाद उन्‍हें पटना के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. वहां वह कुछ दिनों तक आईसीयू में ही रहे. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्‍हें दिल्‍ली ले जाया गया.

दिल्‍ली AIIMS में आज से शुरू होगा लालू प्रसाद यादव का इलाज पर कितनी बीमारियों से पीड़ित हैं RJD सुप्रीमो
पटना. आवास में असंतुलित होकर गिरने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कंधे की हड्डी टूट गई थी. उन्‍हें पटना के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. वहां वह लगातार आईसीयू में ही थे. बाद में डॉक्‍टरों से विचार-विमर्श करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्‍हें दिल्‍ली AIIMS में भर्ती कराया गया है, जहां गुरुवार से उनका इलाज शुरू हो गया है. लालू प्रसाद यादव की एक साथ कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं ने परेशानी बढ़ा दी है. उन्‍हें पहले से जहां किडनी की समस्या थी, वहीं कंधे की हड्डी टूटने के बाद उनकी स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं और बढ़ गई हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स ले जाने का फैसला परिवार ने लिया. उन्‍हें बुधवार देर रात दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. तेजस्वी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कंधे में फ्रैक्चर से उनकी बॉडी लॉक हो गई है. शरीर में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है. लालू प्रसाद यादव को फिलहाल दिल्ली एम्स के Cardio Neuro Science Centre (CNC) में एडमिट किया गया है. लालू प्रसाद का गुरुवार को फुल मेडिकल चेकअप किया जाएगा. जांच के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि इलाज कैसे और क्या करना है? फिलहाल लालू प्रसाद को दवाइयां दी जा रही हैं. चूंकि लालू यादव का पहले से भी दिल्ली एम्स में ही इलाज चल रहा था, इसलिए भी फैसला लिया गया कि एम्स के डॉक्टर से ही उनका इलाज कराया जाए, क्योंकि दिल्‍ली एम्‍स के डॉक्टर उनकी परेशानियों को बेहतर समझते हैं. लालू यादव की सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू, फुलवरिया पंच मंदिर में परिवार करा रहा विशेष पूजा  किडनी के साथ शुगर के भी शिकार कंधे की हड्डी टूटने से लालू यादव का शरीर लॉक हो गया है. इससे शरीर में मूवमेंट भी नहीं हो रहा है. पहले से किडनी में आई खराबी के कारण भी स्वास्थ्य की परेशानियां ज्यादा बढ़ी हैं. क्रेटिनिन लेवल में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पहले जहां इसका लेवल 4 था, वहीं अब यह बढ़कर 6 तक पहुंच गया है. सामान्य रूप से एक स्वस्थ्य व्यक्ति का क्रेटिनिन लेवल 0.7 से 1.3 mg/dL होता है. सिंगापुर ले जाने की थी योजना किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू को सिंगापुर ले जाने की तैयारी की गई थी, पर कंधे की हड्डी टूट जाने के कारण फिलहाल उसे टाल दिया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि सबकुछ सामान्य होने के बाद सिंगापुर ले जाने के लिए डॉक्टर से सलाह ली जाएगी. अगर डॉक्‍टर ने सहमति दी तो लालू यादव को सिंगापुर ले जाया जाएगा. लालू प्रसाद यादव का शुगर लेबल भी बढ़ा हुआ है. इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है. शुगर को कंट्रोल के लिए पिछले साल से लगातार इन्सुलिन का इंजेक्शन लगाया जाता रहा है. राबड़ी देवी बोलीं- चिंता नहीं, दुआ करें लालू प्रसाद यादव की स्थिति को देखते हुए जहां तमाम चाहनेवाले और कार्यकर्ता परेशान हैं, वहीं राबडी देवी ने कहा है कि लोग चिंता न करें. लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है. लोग उनके लिए दुआ करें. दुआ से सब जल्‍दी ठीक हो जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Lalu Prasad YadavFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 11:52 IST