कोडरमा विधायक के आवास के बाहर तेज धमाका पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

Jharkhand News: विधायक के आवास के बाहर धमाके की सूचना पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता समेत स्थानीय लोग उनके आवास पहुंचे और उनका हालचाल जाना, जिस जगह पर धमाका हुआ, उस जगह से महज कुछ फीट की दूरी पर ही विधायक नीरा यादव अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रही थी.

कोडरमा विधायक के आवास के बाहर तेज धमाका पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
रिपोर्ट- रितेश लोहानी कोडरमा. सूबे की पूर्व शिक्षा मंत्री और कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के आवास पर तेज धमाके के साथ विस्फोट की घटना से विधायक का पूरा परिवार दहशत में है. शनिवार के दिन भर के कार्यक्रम के बाद रात में जैसे ही विधायक नीरा यादव अपने कोडरमा स्थित आवास पहुंची उसके महज 10 मिनट के अंदर उनके आवास के ठीक बाहर विस्फोट हुआ, जिसकी चिंगारी विधायक आवास में भी पहुंची. धमाके की आवाज के बाद आवास के बाहर भागते हुए शख्स को सुरक्षा गार्ड और स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. विधायक के आवास के बाहर धमाके की सूचना पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता समेत स्थानीय लोग उनके आवास पहुंचे और उनका हालचाल जाना, जिस जगह पर धमाका हुआ, उस जगह से महज कुछ फीट की दूरी पर ही विधायक नीरा यादव अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रही थी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अशोक कुमार विधायक आवास पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी उनसे ली. वहीं घटना के तुरंत बाद कोडरमा एसपी के ट्विटर हैंडल से इस घटना में धमाके की वजह पटाखे के विस्फोट होने की बात बताई गई जबकि पकड़े गए शख्स को मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बता गया. बहरहाल विधायक डॉ नीरा यादव ने इस मामले पर सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का विधायक होने के नाते इस पूरे मामले को हल्के में लिया जा रहा है. जबकि जिस शख्स ने धमाके की इस घटना को अंजाम दिया है वह शख्स एक दिन पहले भी तलवार लहराते हुए विधायक आवास में घुसने की कोशिश की थी. विधायक नीरा यादव ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इस पूरे मामले की जांच की मांग की है और एक बड़ी साजिश की ओर इशारा किया है. इधर विधायक से मामले की जानकारी लेने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसका उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है और जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Blast, Jharkhand news, Kodarma newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 08:32 IST