मैथ्स टीचर ने बनाई धूप से चलने वाली कार आनंद महिंद्रा ने इस तरह की तारीफ

आनंद महिंद्रा ने बिलाल अहमद की सोलर कार का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. ट्विटर पर इस वीडियो ने फिर सुर्खियां बटोरीं हैं. आनंद महिंद्रा के शेयर करते ही वीडियो वायरल (viral video) हो गया है.

मैथ्स टीचर ने बनाई धूप से चलने वाली कार आनंद महिंद्रा ने इस तरह की तारीफ
हाइलाइट्सटीजर ने कार बनाने के लिए 11 साल की मेहनत की है. आनंद महिंद्रा ने बिलाल अहमद की सोलर कार का वीडियो शेयर किया है.कार को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग से भी लैस किया है. नई दिल्‍ली. कश्मीर के रहने बिलाल अहमद ने सोलर एनर्जी से चलने वाली कार बनाई है. अहमद ने अपने सपनों की कार बनाने में 11 साल की मेहनत की है. पेशे से गणित के शिक्षक अहमद कारों के शौकीन हैं. अब हाल ही में देश के जाने माने बिजनेसमैन और  महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने बिलाल अहमद की हुनर की काफी तारीफ की है. आनंद महिंद्रा ने बिलाल अहमद की सोलर कार का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. ट्विटर पर इस वीडियो ने फिर सुर्खियां बटोरीं हैं. आनंद महिंद्रा के शेयर करते ही वीडियो वायरल (viral video) हो गया है. ये भी पढ़ें- Citroen C3 भारत में लॉन्च, टाटा पंच और किआ सोनेट को देगी टक्कर, कीमत सिर्फ ₹5.70 लाख से शुरू जानें क्या कहा आनंद महिंद्रा ने? आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ मैं बिलाल के इस प्रोटोटाइप को विकसित करने की सराहना करता हूं. इस डिजाइन को अमल में लाने की जरूरत है और इस तरह की कारों का उत्पादन होना चाहिए.’ महिंद्रा ने कहा कि शायद महिंद्रा रिसर्च वैली में हमारी टीम इस डिजाइन को डेवलप करने में बिलाल के साथ काम कर सकती है. ट्विटर पर महिंद्रा के इस ट्वीट की जमकर तारीफ हो रही है और यूजर्स इसे लाइक कर रहे हैं. दरवाजों पर भी लगे हैं सोलर पैनल सोलर कार की बात करें तो इसके गुलविंग दरवाजों में भी सोलर पैनल लगे हुए हैं. अहमद की कार के इस डिजाइन की बदौलत न केवल अपनी कार को स्टाइलिश बनाया बल्कि कार चलाने में योगदान देने के लिए दरवाजों का भी इस्तेमाल किया है. अहमद ने कार को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग से भी लैस किया है. ये भी पढ़ें- खुशखबरी! Maruti ने उठाया नई Grand Vitara से पर्दा, खूबियों से भरपूरी है ये SUV कम रोशनी में काम करते हैं सोलर पैनल इस बारे में बिलाल ने बताया कि ईंधन की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सौर ऊर्जा से चलने वाला वाहन बनाने का फैसला किया. उन्होंने चेन्नई में एक निर्माता से सौर पैनल मंगवाए और ऐसे पैनल चुने जो कम रोशनी में भी पर्याप्त बिजली का उत्पादन कर सकें. उन्होंने कहा, “कश्मीर में, ज्यादातर समय धूप कम निकलती है. मैंने ऐसे सौर पैनलों का इस्तेमाल किया जो कम धूप के दिनों में भी सही से काम कर सकें. ” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Anand mahindra, Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike NewsFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 17:16 IST