गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान सेवा के दौरान सशस्त्र बलों की मौत पर 1 करोड़ रुपये मुआवजा
गुजरात सरकार का बड़ा ऐलान सेवा के दौरान सशस्त्र बलों की मौत पर 1 करोड़ रुपये मुआवजा
1 crore compensation to defence personal kin: गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि यदि सेवा के दौरान रक्षा और अर्धसैनिक बलों के जवानों की मौत हो जाती है तो उसके निकट संबंधियों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इससे पहले मुआवजे की राशि सिर्फ एक लाख रुपये थी.
हाइलाइट्सगुजरात सरकार ने 2016 के प्रस्ताव में संशोधन किया हैपहले सिर्फ एक लाख रुपये का था मुआवजापहले कार्रवाई के दौरान ही था मुआवजा
नई दिल्ली. भारतीय रक्षा और अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए गुजरात सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब से सेवा के दौरान रक्षा या अर्धसैनिक बलों के जवानों के शहीद होने या मौत होने पर गुजरात सरकार उनके निकट संबंधियों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देगी. गुजरात सरकार ने इसके लिए 2016 के प्रस्ताव में संशोधन किया है. इसके तहत पहले एक लाख रुपये की राशि दी जाती थी. सरकार ने कहा है कि सेवा के दौरान मौत चाहे जिस परिस्थिति में हो, उसके निकट संबंधियों को एक करोड़ की राशि दी जाएगी. इससे पहले कार्रवाई के दौरान मौत पर एक लाख रुपये की राशि दी जाती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 08:48 IST