पटना के दानापुर में यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में डूबी 38 लोग बचाए गए 7 लापता
पटना के दानापुर में यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में डूबी 38 लोग बचाए गए 7 लापता
Bihar News: नाव पर लगभग 55 लोग सवार थे जिसमें से अधिकतर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी आधिकारिक रूप से सात लोग लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव दुर्घटना में 15 से 20 लोग लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही मनेर और शाहपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे हैं. गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है
पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) से सटे दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर के पास गंगा नदी (Ganga River) में यात्रियों से भरी नाव डूब (Boat Tragedy) गई है. इस नाव पर लगभग 55 लोग सवार थे जिसमें से अधिकतर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी आधिकारिक रूप से सात लोग लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव दुर्घटना में 15 से 20 लोग लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही मनेर और शाहपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे हैं. गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है.
नाव पर सवार कुछ लोग तैर पर किनारे पर लौटे हैं, उनकी निशानदेही पर लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले लोग रविवार को गंगा नदी पार कर अपने मवेशियों का चारा लाने गए थे, लेकिन शाम को लौटने के दौरान नाव नदी की मुख्य धारा में पड़ गई और पलट गई. नाव पर लगभग 55 लोग सवार थे. यात्रियों में पुरुषों के साथ-साथ बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे. पुलिस और प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाकर लोगों को बचाने और खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
गंगा में नाव डूबने की खबर आते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हादसे में लापता लोगों के परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Boat Accident, Ganga river, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 22:13 IST