रविन्द्र सिंह भाटी और हरीश चौधरी को मिली धमकी के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर

Barmer Latest News : बाड़मेर लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी युवा नेता रविन्द्र सिंह भाटी और बायतू विधायक हरीश चौधरी को दी गई जान से मारने की धमकी के बाद बाड़मेर पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर आ गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आमजन से एक बड़ी अपील भी की है.

रविन्द्र सिंह भाटी और हरीश चौधरी को मिली धमकी के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर
बाड़मेर. बाड़मेर लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी और बायतू के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मिली धमकियों के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. शनिवार को दोनों नेताओं को सोशल मीडिया पर जान से मार देने की धमकियां दी गई थी. इससे वहां माहौल गरमा गया था. उसके बाद भाटी समर्थकों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की थी. पुलिस गंभीरता से दोनों की मामलों की जांच में जुटी है. बाड़मेर लोकसभा सीट इन चुनावों में देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसका बड़ा कारण है यहां के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी. पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में रविन्द्र सिंह भाटी बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने थे. उसके बाद उन्होंने अब लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय ताल ठोककर इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. महज 26 साल के भाटी युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं. उनकी रैलियों में उमड़ी भीड़ को देखकर राजनीतिक विशलेषक हैरान हैं. बाड़मेर में लोकसभा चुनाव के बाद बवाल, धरने पर बैठे रविन्द्र सिंह भाटी, भारी पुलिस फोर्स तैनात भाटी ने कल दिया था एसपी ऑफिस पर धरना लोकसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार को बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के बायतु इलाके में भाटी समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी. इस मामले में भाटी ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपने हजारों समर्थकों के साथ शनिवार को बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना दिया था. इस दौरान भाटी और पुलिस प्रशासन के बीच हुई सफल वार्ता के बाद यह धरना समाप्त हो गया था और पुलिस ने राहत की सांस ले ली थी. इन दो एकाउंट से दी गई थी धमकियां इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए रविन्द्र सिंह भाटी को जान से मार देने की धमकी दी गई. इससे सनसनी फैल गई. यह धमकी रोहित गोदारा कपुरीसर के एकाउंट से दी गई थी. उसके कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर ही बायतू विधायक कैलाश चौधरी को लेकर भी धमकी दी गई थी. यह धमकी किसी वीपी बन्ना 004 के एकांउट से दी गई. इससे माहौल में और सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम जुटी है जांच में पुलिस अधीक्षक ने इन मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस साइबर एक्सपर्ट की टीम से इन मामलों की जांच में जुटी है. पुलिस एक्सपर्ट के सहयोग से सोशल मीडिया के इन एकांउटस के यूजर्स की पहचान करने में जुटी है. वहीं पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर इस तरह के कोई कमेंट नहीं करे. बहरहाल धमकी देने वालों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. . Tags: Barmer news, Loksabha Election 2024, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed