हवा में घुला जहर सांस लेने में होने लगी दिक्‍कत निवाड़ा गांव में मचा हाहाकार

Baghpat News: बागपत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मंगलवार को निवाड़ा गांव में हाहाकार मच गया. यहां लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत आने लगी और अचानक ही पूरे गांव में घबराहट का माहौल बन गया. बच्‍चे, युवक और बुजुर्ग सभी को आंखों में जलन और आंखों से तेज पानी निकलना और सांस लेने में दिक्‍कत होने लगी. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.

हवा में घुला जहर सांस लेने में होने लगी दिक्‍कत निवाड़ा गांव में मचा हाहाकार
बागपत. जिले के निवाड़ा गांव में मंगलवार सुबह अचानक से धुआं जैसा फैला और उसके बाद पूरे गांव में लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत आने लगी. आंखों में जलन महसूस हुई और आंसू निकलने लगे. इस घबराहट में कुछ महिलाओं को उल्‍टी भी हो गई. गांव के सरकारी स्‍कूल और मदरसों में तुरंत छुट्टी देकर बच्‍चों को उनके घरों में भेजा गया. इसके साथ ही जिले के अफसरों को भी तुरंत सूचना दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि बच्‍चों को रजाई में छिपाया गया और जिनकी तबीयत बिगड़ी उन्‍हें अस्‍पताल में दिखाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बागपत पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल के दौरान फैले प्रदूषण से ग्रामीण आंखों में जलन और खांसी की समस्या का शिकार हो गए. आनन-फानन में दो घंटे के लिए स्कूल और मदरसों की छुट्टी करके बच्चों को उनके घर वापस भेजा गया. इस दौरान बड़े से लेकर बच्चे और महिलाएं सभी खांसी और आंखों में चुभन की समस्या से परेशान हो उठे. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में निवाडा गांव से सटी बागपत पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल अभ्यास करवाया गया. इस दौरान आसमान में फैले धुएं से लोगों को आंखों में जलन और खांसी की समस्या पनप उठी. इसके बाद दर्जनों ग्रामीणों और बच्चों में हाहाकार मच गया. पहले पता नहीं चला कि क्‍या हुआ, पुलिस के आंसू गैस के गोले की बात सामने आई गांव के लोग दहशत में आ गए कि आखिर माजरा किया; जब पुलिस ड्रिल का पता चला तो लोगों ने राहत की सांस ली. पहले लोगों को किसी फैक्टरी में केमिकल रिसाव की जानकारी मिल रही थी. बागपत पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह पुलिस के अभ्यास के दौरान छोड़े गए आंसू गैस के गोलों ने निवाड़ा गांव के लोगों की हालत खराब कर दी. इसमें निवाड़ा गांव में बच्चों समेत दर्जन से अधिक लोगों की हालत बिगड़ गई और स्कूल की छुट्टी कर दी गई. निवाड़ा गांव के रहने वाले शब्बीर अली, सलीम, रियाज, फरीद आदि ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन में अभ्यास कराया गया. इसमें आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इसके थोड़ी देर बाद ही गांव का वातावरण खराब हो गया और सभी लोगों को खांसी उठने, आंखों में जलन होने की समस्या बन गई. Tags: Baghpat, Baghpat news, Gas leak, UP news, Up news indiaFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 15:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed