2000KM से आया पुलिस ने की पुरानी दिल्‍ली की घेराबंदी बरामद हुआ 4 अरेस्‍ट

Crime News: दिल्‍ली से करीब 2000 किलोमीटर से खास ‘जखीरा’ लाकर पुरानी दिल्‍ली के अगल-अलग दो गोदामों में छिपाया गया था. यहां से यह सामान छोटी-छोटी मात्रा में दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों को भेजा जाना था. सिंडिकेट अपने मंसूबों में सफल होता, इससे पहले क्राइम ब्रांच... फिर क्‍या हुआ, जानने के लिए पढ़ें आगे...

2000KM से आया पुलिस ने की पुरानी दिल्‍ली की घेराबंदी बरामद हुआ 4 अरेस्‍ट
Crime Branch: दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बीती रात एक सीक्रेट इंटेल मिला था. सीक्रेट इंटेल मिलने के साथ क्राइम ब्रांच की कई टीमें पुरानी दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों के लिए निकल पड़ी थीं. लंबी जद्दोजहद के बाद क्राइम ब्रांच की टीम उस गोदाम के बाहर खड़ी थीं, जहां पर हजारों किलोमीटर दूर से आया खास ‘जखीरा’ छिपाया गया था.आखिरकार, सफलता क्राइम ब्रांच के हिस्‍से में और चार आरोपी दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त में खड़े थे. डीसीपी संजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई इंस्पेक्टर महिपाल सिंह को मिली सीक्रेट इंफार्मेशन के आधार पर की गई है. उन्‍हें इंफार्मेशन मिली थी कि गुवाहाटी (अKMसम) से लाया गया प्रतिबंधित सामान का बड़ा स्टॉक पुरानी दिल्‍ली के फर्श खाने इलाके में छिपाया गया है. जल्‍द ही इस प्रतिबंधित सामान को छोटे-छोटे हिस्‍सों में दिल्‍ली के अलग-अलग इलाके में पहुंचा दिया जाएगा. समय रहते छापेमारी की जाए तो बड़ी बरामदगी की जा सकती है. यह भी पढ़ें: सिक्‍योरिटी गार्ड ने बुदबुदाया.. बिछ गया ‘सम्‍मोहन’ का ऐसा जाल, शिकार बन फंसती चली गईं सैकड़ों युवतियां, फिर… सैकड़ों लड़कियों को अपने जाल में फंसाने वाल इस सिक्‍योरिटी गार्ड पूर्वी दिल्‍ली के उस्‍मानपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. 2017 से यह खेल रहे युवक ने लड़कियों से कितने रुपए ऐठे हैं, इस पता लगाने के लिए पुलिस तफ्तीश कर रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. डीसीपी संजय कुमार ने बताया कि सिंडेकेट की साजिश का पर्दाफाश करने और आरोपियों को कानून की गिरफ्त में लेने के लिए इंस्‍पेक्‍टर महिपाल सिंह के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में सब-इंस्‍पेक्‍टर गौरव, अंकित, हेडकॉन्‍स्‍टेबल नवीन, सुनील, तरुण, विनोद और नितेश भी शामिल थे. छापेमारी के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गईं. पहली टीम का नेतृत्‍व एसआई अंकित और दूसरे का नेतृत्‍व हेडकॉन्‍स्‍टेबल विनोद कर रहे थे. उन्‍होंने बताया कि सब-इंस्‍पेक्‍टर अंकित के नेतृत्‍व में पहली टीम को लाहौरी गेट के फर्श खाना इलाके में आने वाले कटरा हिद्दू स्थित एक गोदाम में छापेमारी के लिए भेजा गया. वहीं, दूसरी टीम लाहौरी गेट के समोसे वाली गली स्थिति एक गोदाम में छापेमारी के लिए भेजा गया. कटरा हिद्दू में छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने गोदान से प्रतिबंधित एस्से लाइट्स सिगरेट की 4.70 लाख स्टिक और डीजेरम ब्लैक सिगरेट की 80 हजार स्टिक बरामद की. यह भी पढ़ें: 5 देशों की लांघी सीमा, मंजिल की दहलीज पर खड़ा था युवक, ‘इबारत’ देखते ही अफसर ने… उठा एक बड़ी साजिश से पर्दा… कतर, फ्रांस, स्‍पेन, ब्राजील और कंबोडिया की सीमाओं को लांघने के बाद यह युवक पनामा तक पहुंचने में सफल हो गया. लेकिन पनामा में दाखिल होने के दौरान इस शख्‍स के पासपोर्ट पर ऐसी इबारत लिखी मिली, जिसके वजह से उसे… क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. डीसीपी संजय कुमार के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गोदाम से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान साकिब और अनस के रूप में हुई है. दोनों आरोपी यह सिंडिकेट पार्टनरशिप में चला रहे थे. वहीं, समोसे वाली गली में छापेमारी के दौरान, क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रतिबंधित गुडंग गरम सिगरेट की 1,00,800 स्टिक बरामद की गईं. यह गोदाम समीर द्वारा चलाया जा रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से आरोपी को समीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि लाहौरी गेट इलाके से जब्त सिगरेट के पैकेट्स पर भारत सरकार के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी वैधानिक चेतावनी भी प्रिंट नहीं थी. लिहाजा, इस मामले में सीओटीपीए अधिनियम की धारा 7/20 के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि दोनों गोदामों से बरामद की गई सिगरेट की कीमत 66 लाख रुपए आंकी गई है.वहीं, इस मामले में चौथी गिरफ्तारी सागर नामक शख्‍स की हुई है. Tags: Crime News, Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed