99% सामान पर अब सिर्फ 5% GST PM मोदी ने दिया जनता को बड़ा तोहफा- VIDEO

PM Modi Address To Nation VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को संबोधित करते हुए GST बचत उत्सव का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब देश के 99% सामान केवल 5% GST के दायरे में आ गए हैं. PM मोदी ने बताया कि इनकम टैक्स और GST में मिली छूट से आम जनता को हर साल 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी. पीएम ने कहा कि दुकानदार भी GST कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं और पहले और अब के बोर्ड लगा रहे हैं. उन्होंने MSME, लघु और कुटीर उद्योगों से उम्मीद जताई कि सस्ते टैक्स और आसान नियमों से उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ घटेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जोर दिया कि भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का मंत्र स्वदेशी है. उन्होंने अपील की कि हर भारतीय गर्व से कहो, यह स्वदेशी है का संकल्प ले और मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदकर देश की ताकत बढ़ाए.

99% सामान पर अब सिर्फ 5% GST PM मोदी ने दिया जनता को बड़ा तोहफा- VIDEO