अहमदाबाद-मुंबई नहीं यहां पर बिना रूट के सबसे पहले दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
अहमदाबाद-मुंबई नहीं यहां पर बिना रूट के सबसे पहले दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
India First High speed Railway Trial Track : राजस्थान के जोधपुर मंडल के सांभर में देश का पहला हाई स्पीड टेस्ट रेलवे ट्रैक राजस्थान में बनाया जा रहा है. कुल 64 किलो मीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक 220 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेनों का टेस्ट होगा. टेस्ट में सफल होने के बाद ही ट्रेनें नियमित ट्रैक पर दौड़ पाएंगी. 800 करोड़ रुपये की लागत से यह ट्रैक दो फेज में बनकर तैयार होगा. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन भी सबसे पहले यहीं पर दौड़ेगी.
जयपुर. दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि राजस्थान रेलवे के नाम होने जा रही है. पूरे देश में इकलौता हाई स्पीड टेस्ट रेलवे ट्रैक राजस्थान में बनाया जा रहा है. भविष्य में आने वाली तेज गति की ट्रेनों की अधिकतम स्पीड का टेस्ट इसी ट्रैक पर किया जाएगा. इस ट्रैक पर ट्रेनों को अधिकतम 220 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाया जाएगा. यह रेलवे ट्रैक दूसरे रेलवे ट्रैक से बिल्कुल अलग है. यह ट्रैक जोधपुर रेलवे मंडल के तहत आने वाले सांभर में बन रहा है. इस ट्रैक को जमीन से कुछ हाइट पर बनाया जा रहा है. दरअसल इस ट्रैक पर भविष्य में चलने वाली हाई स्पीड रेलों का टेस्ट किया जाएगा. इस ट्रैक को पहले सीधा, फिर ब्रिज पर और फिर घुमावदार बनाया जा रहा है, ताकि रेल को हर एंगल से टेस्ट किया जा सके.
20 किलोमीटर पहले फेज में बनकर तैयार
आने वाले समय में वदे भारत से लेकर बुलेट ट्रेन तक भारत में तेज गति से चलती हुई दिखाई देंगी. ऐसे में हाई स्पीड ट्रेनों को नियमित रेलवे ट्रैक पर दौड़ाने से पहले एक खास ट्रैक की जरूरत थी, जिस पर ट्रेनों को परखा जा सके. यह रेलवे ट्रैक 64 किलोमीटर लंबा होगा. 20 किलोमीटर पहले फेज में बन चुका है. बाकी का दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार होने का दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं उत्तर पश्चिम रेलवे की मानें तो यहां केवल देश की ट्रेनें ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देश भी अपनी रेलों को टेस्ट कर सकेंगे.
800 करोड़ रुपये का आएगा खर्चा
64 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक पर 800 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. यह पूरे देश में बनने वाला पहला ऐसा रेलवे ट्रैक जिसके लिए राजस्थान को चुना गया है. आने वाले साल के अंत तक यहां तेज गति से चलने वाली रेलों का टेस्ट शुरू हो जाएगा. देशभर की तेज स्पीड ट्रेनों का रैक यहां लाया जाएगा. वो यहां असेंबल होगी और फिर उनका ट्रायल होगा. पूरे देश को इस ट्रैक के पूरा होने का इंतजार है और तेज गति से दौड़ती ट्रेनों को देखने की इच्छा भी.
Tags: Bullet Train Project, Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 09:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed