यू आर अंडर अरेस्ट मिस्टर सिंह रिटायर्ड अधिकारी को आया फोन हो गया फ्रॉड

पीडब्लूडी के रिटायर अफसर निरंजन साह के साथ 30.50 लाख रुपये की ठगी की गई. पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजीव भसीन उर्फ राजू और मोहित चोपड़ा उर्फ नानू के रूप में हुई है, जो आगरा के रहने वाले थे.

यू आर अंडर अरेस्ट मिस्टर सिंह रिटायर्ड अधिकारी को आया फोन हो गया फ्रॉड
लखनऊः साइबर फ्रॉड व जालसाजी करने वाले आए दिन नए तरीकों से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह की घटनाएं साइबर पुलिस के लिए लगातार चुनौतियां बनती जा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां ठगों ने एक रिटायर्ड अफसर को अपना शिकार बनाया और लाखों की ठगी कर ली. हालांकि पुलिस की कड़ी कार्रवाई के चलते सभी आरोपितों को पकड़ लिया गया है. पीडब्लूडी के रिटायर अफसर निरंजन साह के साथ 30.50 लाख रुपये की ठगी की गई. पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजीव भसीन उर्फ राजू और मोहित चोपड़ा उर्फ नानू के रूप में हुई है, जो आगरा के रहने वाले थे. बीते फरवरी के महीने में निरंजन सिंह के साथ ठगी की गई थी. ठगों ने फोन निरंजन को फोन कर बताया कि कंबोडिया से आ रहे उनके पार्सल में जाली पासपोर्ट मिला है. साथ ही आरोपियों ने यह भी कहा कि उनके (निरंजन) सिंह के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है. ठगों ने फोन पर बात करते हुए खुद को कस्टम और सीबीआई का अधिकारी भी बताया था. इसके बाद निरंजन सिंह को डिजिटल अरेस्ट कर अपने खाते में 30 लाख से अधिक रुपये ट्रांसफर करवा लिया. किसी अज्ञात शख्स की आईडी से खुले हुए खाते में आरोपियों ने पैसे मंगवाए थे. पुलिस ने जब जांच-पड़ताल शुरू की तो खाते में ही आरोपी का मोबाइल नंबर भी मिल गया. इसी मोबाइल के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंच पायी. इस गिरोह ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र ,असम ,मध्य प्रदेश, बिहार और बंगाल के लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया है. ठगी के 1 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि आरोपियों के बैंक खाते में आई थी. इस गिरोह के तार विदेशों से भी जुड़े हैं. Tags: Cyber Fraud, UP newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 09:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed