रोजाना 2 घंटे पैदल यात्रा पिता हैं टेलर मैरिट में शुमार हुए चिंतन शर्मा

HP Bose 12th Class Exam Results: चंबा के सात बच्चों में से छह सरकारी स्कूलों के हैं जबकि एक विद्यार्थी निजी स्कूल का है‌. राजकीय बाल विद्यालय चम्बा के गीतांश शर्मा ने विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में सातवीं पोजीशन हासिल की है.

रोजाना 2 घंटे पैदल यात्रा पिता हैं टेलर मैरिट में शुमार हुए चिंतन शर्मा
चंबा. हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. प्रदेश भर में बच्चों के लिए यह परिणाम खुशियां लेकर आया है. पहली बार चंबा जिले के बच्चों ने भी परीक्षा में अपना परचम लहराया और करीब सात बच्चे मैरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं. 41 बच्चों की मैरिट लिस्ट में 31 सरकारी स्कूलों से हैं. दरअसल, चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिल्लाघ्राट में 12वीं के स्टूडेंट रहे चिंतन शर्मा ने आर्ट्स की मैरिट सूची में चौथा स्थान हासिल किया है. उनके पिता पेशे से दर्जी का काम करते हैं. अहम बात यह है कि चिंतन का स्कूल घर से काफी दूर है और रोजाना दो घंटे की चढ़ाई चढ़कर वह स्कूल पहुंचता था. स्कूल जाने के लिए घर से सुबह साढ़े सात बजे निकलना पड़ता था. चिंतन शर्मा ग्राम पंचायत चंबी के गांव अबोहर का रहेना वाला है. चंबा के सात बच्चों में से छह सरकारी स्कूलों के हैं जबकि एक विद्यार्थी निजी स्कूल का है‌. राजकीय बाल विद्यालय चम्बा के गीतांश शर्मा ने विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में सातवीं पोजीशन हासिल की है. इसके अलावा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा  की  आयुषी ने वाणिज्य संकाय में सातवीं पोजीशन, इसी पाठशाला की आफरीन मलिक ने कला संकाय में छठी पोजीशन और कामिनी ठाकुर ने कला संकाय में दसवीं पोजीशन हासिल की है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरगंड से प्रगति शर्मा ने कला संकाय में दसवां स्थान, हिमालयन पब्लिक स्कूल चूवाड़ी  के अदरीजा गौतम ने विज्ञान संकाय में सातवां स्थान हासिल किया है. चम्बा जिला के सपड़ी मोहल्ला की रहने वाली आफरीन मलिक ने आर्ट्स स्ट्रीम में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। जैसे ही आफरीन के  घर में इसकी सूचना मिली तो मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया. आफरीन के मम्मी-पापा ने मिठाई खिलाकर आफरीन को मुबारकबाद दी. आफरीन मलिक ने बताया कि उन्होंने अपनी दसवीं तक की शिक्षा टाइनी टोट्स  स्कूल में हासिल की. इसके लिए वह अपने अध्यापकों का शुक्रिया अदा करती हैं. आफरीन ने कहा कि लोगों में यह हमेशा बात रहती है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई अच्छी नहीं होती, लेकिन यह बात गलत है. वह बड़े होकर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. . Tags: 12 Board Exam, Board Exam 2023, Dharamshala News, Education Department, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 10:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed