गुजरात चुनाव: बीजेपी की जनसभाओं का बड़ा एक्शन प्लान पीएम नरेंद्र मोदी की होंगी 6 सभाएं

गुजरात चुनाव (Gujarat elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी रणनीति बनाई है. इसमें पार्टी ने तमाम बड़े नेताओं की सभाएं और रैलियां करने का प्‍लान बनाया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के कई मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी तय की है.

गुजरात चुनाव: बीजेपी की जनसभाओं का बड़ा एक्शन प्लान पीएम नरेंद्र मोदी की होंगी 6 सभाएं
हाइलाइट्सभारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव को लेकर की बड़ी तैयारी गुजरात चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्‍य नेताओं की होगी रैली भाजपा ने दिग्‍गज नेताओं की जनसभाओं की रणनीति बनाई नई दिल्‍ली. बीजेपी ने गुजरात के पहले चरण के चुनाव को लेकर बड़ा एक्शन प्लान बनाया है. इस एक्शन प्लान के तहत बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ साथ बीजेपी के कई मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेताओं की जनसभा और रैलियां कराने की रणनीति बनाई है. प्रधानमंत्री मोदी 19 और 20 नवंबर को केवल 2 दिन में ही 6 जनसभाएं संबोधित करेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह के साथ साथ बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी 3-3 रैली करेंगे. जनसभाओं का एक्शन प्लान – केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जामनगर ग्रामीण , भरूच और सूरत में करेंगे रैली. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सुरेन्द्र नगर और भावनगर में 2-2 रैली करेंगे. अनुराग ठाकुर भी सूरत क्षेत्र में 4 रैली करेंगे. इसके साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते भी गुजरात में 3 जनसभाएं करेंगे. ग़ाज़ियाबाद से सांसद और केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह 2 जनसभाएं करेंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मोरबा , मांडवी, कच्छ और भावनगर में 4 जनसभाएं करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी डिमांड गुजरात में काफ़ी है. वनकेनर, जिगड़िया, भरूच और सूरत में योगी की जनसभाएं होगी. देवेंद्र फडणवीस, तेजस्वी सूर्या करेंगे जनसभाएं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अलग अलग क्षेत्रों में 4 जनसभाएं करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी करेंगे 3 जनसभाएं. गुजरात के युवाओं में काफ़ी डिमांड बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की देखने को मिल रही है. सूर्या भी अलग अलग क्षेत्रों में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया, पुरुषोत्तम रूपाला, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, युवाओं में बेहद लोकप्रिय गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी की भी कोई जनसभाएं प्लान की गई हैं. बीजेपी की रणनीति है कि पहले ही चरण में गुजरात में इस तरह से माहौल बना दिया जाये कि दूसरे चरण की राह आसान हो जाये और गुजरात में बीजेपी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Elections, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 19:17 IST