पंजाब लोकसभा चुनाव 2024: सात सीटों पर दिलचस्प है मुकाबला कांग्रेस टॉप हॉर्स

Punjab General Election 2024: पंजाब लोकसभा चुनाव में 13 में से 7 सीटें बेहद दिलचस्प और कांटे की टक्कर लिए हैं. ये सीटे हैं चंडीगढ़, पटियाला, जालंधऱ, खडूर साहिब, अमृतसर, गुरदासपुर और भटिंडा. एग्जिट पोल कांग्रेस को क्लियर कट मजोरिटी की संभावना जता रहे हैं

पंजाब लोकसभा चुनाव 2024: सात सीटों पर दिलचस्प है मुकाबला कांग्रेस टॉप हॉर्स
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए सातवें और आखिरी चरण में 1 जून शनिवार को मतदान हुआ और अब मत की पेटी 4 जून को खुलेगी. 2019 के लोकसभा चुनावों में जहां कांग्रेस ने राज्य की 13 लोकसभा सीटों में से आठ पर जीत हासिल की थी वहीं इस बार संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस 8 से अधिक सीटें भी हासिल कर सकती है और यह आंकड़ा 10 का हो सकता है. साथ ही 7 ऐसी लोकसभा सीटें हैं जिन पर कांटे की दिलचस्प टक्कर हो रही है. चार कोनों पर चारों पार्टियां अलग अलग इस बार न्यूज 18 पोल हब एग्जिट पोल ने पंजाब में कांग्रेस के लिए शानदार प्रदर्शन की प्रबल संभावना जताई है और संभावना यह भी है कि इस बार पहले से ज्यादा सीटें हासिल हो सकती हैं. वैसे इंडिया ब्लॉक में भले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ हों लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ रही हैं. वहीं शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी भी अकेले-अकेले ही चुनाव लड़ रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार पंजाब के समर में उतारे हुए हैं. पिछले लोकसभा चुनावों में, 8 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ कांग्रेस का वोट शेयर 40.12 प्रतिशत था. तब सहयोगी के रूप में लड़ते हुए अकाली दल और भाजपा ने क्रमशः 9.63 और 27.76% वोट शेयर के साथ दो-दो सीटें जीतीं थीं. आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया क्योंकि वह केवल संगरूर सीट ही जीत सकी और उसे लगभग 7.38% वोट मिले थे. सात अहम सीटों पर कांटे की टक्कर… पंजाब के कुल 2.12 करोड़ मतदाताओं ने 13 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले हैं जिनमें से 4 सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. राज्य में 13 लोकसभा क्षेत्र हैं गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरू, पटियाला हैं. पटियाला सीट से चुनावी समर में चार बार सांसद रह चुकीं सांसद परिणीत कौर बादल हैं. पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की है. इसी सीट को वह पहले कांग्रेस में रहकर जीतती आई हैं. उनके अपोजिट दो डॉक्टर धर्मवीरा गांधी कांग्रेस की ओर से, डॉक्टर बलबीर सिंह आप की ओर से और रियलटर एनके शर्मा हैं. अमृतसर में बीजेपी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू को उम्मीदवार बनाया है. आप की ओर से कुलदीप सिंह धालीवाल औऱ कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला हैं. खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि खालिस्तान समर्थक उपदेशक अमृतपाल सिंह, जो हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. वह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा है. गुरदासपुर सीट से दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को बीजेपी ने उतारा है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा को इस सीट पर उतारा है. भटिंडा में शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल चुनाव लड़ रही हैं, उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, आप के गुरमीत सिंह खुदियां और बीजेपी की परमपाल कौर सिद्धू से है. चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से मौजूदा कांग्रेस सांसद हैं और इस वक्त उनके सामने बीजेपी से संजय टंडन हैं. जालंधर सीट (SC) 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें बीजेपी की ओर से सुशील कुमार रिंकु, कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सीपीआई-एम से मास्टर पुरुषोत्तम लाल, आम आदमी पार्टी की ओर से पवन कुमार टीनू, बहुजन समाज पार्टी से बलविंदर कुमार, शिरोमणि अकाली दल से मोहिंदर सिंह कायपी को मैदान में उतारा है. लुधियाना राज्य का प्रमुख औद्योगिक केंद्र है जहां पारंपरिक रूप से कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच मुकाबला होता रहा है. इस बार कांटे की टक्कर कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू, आम आदमी पार्टी (आप) के अशोक पराशर पप्पी, Tags: Bhagwant Mann, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, Punjab electionsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 14:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed