NCP के अधिवेशन में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा शरद पवार के सामने मंच से उठकर चले गए भतीजे अजित

अजित पवार के इस तरह उठकर चले जाने से वहां मौजूद उनके समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. इस बीच प्रफुल्ल पटेल ने समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की और उन्हें बताया कि अजित पवार वॉशरूम गए हैं. यह पूरा ड्रामा शरद पवार की मौजूदगी में हुआ.

NCP के अधिवेशन में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा शरद पवार के सामने मंच से उठकर चले गए भतीजे अजित
हाइलाइट्सएनसीपी सूत्रों के मुताबिक अजीत पवार ने अधिवेशन में बोलने के लिए किसी और नाम दिया था. अधिवेशन को संबोधित करने वालों में अपना नाम न देखकर अजित पवार मंच से उठकर चले गए.प्रफुल्ल पटेल ने अजित पवार समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की और उन्हें बताया कि वह वॉशरूम गए हैं. नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की ओर से नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को खासा हंगामा देखा गया. यहां अधिवेशन के बीच में ही मंच छोड़कर अजीत पवार बाहर निकल गए. माना जा रहा है बोलने वालों की सूची में जयंत पाटिल का नाम होने और खुद का नाम न होने से अजित पवार नाराज हो गए. एनसीपी सूत्रों के मुताबिक अजीत पवार ने अधिवेशन में बोलने के लिए किसी और नाम दिया था. हालांकि अधिवेशन को संबोधित करने वालों में अपना नाम न होने और जयंत पाटिल का नाम देखकर अजित पवार मंच से उठकर चले गए. अजित पवार के इस तरह उठकर चले जाने से वहां मौजूद उनके समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. इस बीच प्रफुल्ल पटेल ने समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की और उन्हें बताया कि अजित पवार वॉशरूम गए हैं. यह पूरा ड्रामा शरद पवार की मौजूदगी में हुआ. इससे पहले एनसीपी के इस आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के प्रदर्शन से निपटने के तरीके और देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ ‘नफरत फैलाने’ के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. शरद पवार ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘दिल्ली में मौजूद शासकों’ के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगी. पवार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से बेदखल करने के लिए गैर-भाजपा दलों से एक बार फिर मिलकर काम करने का आह्वान किया. उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब विपक्ष के कई नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों की तफ्तीश का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला, पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, नवाब मलिक, अभिषेक बनर्जी, संजय राउत, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया सहित विपक्षी दलों के विभिन्न नेता केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं. केंद्र सरकार का दावा है कि इन नेताओं द्वारा की गई कथित अनियमितता की वजह से यह जांच हो रही है, जबकि विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है. (भाषा इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ajit Pawar, NCPFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 22:29 IST