BLO की मौतों पर ममता का बड़ा वार- कहा EC जवाब दे BJP धमकाकर क्या पाएगी
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि कई राज्यों में BLO की मौतों की जिम्मेदारी तय नहीं हुई है. उनके मुताबिक परिवारों ने FIR में बताया कि काम के दबाव ने हालात बिगाड़े. ममता ने पूछा कि जल्दी में करवाए गए सर्वे की जरूरत क्या थी और कहा कि लोकतंत्र रहेगा, लेकिन सत्ता में बैठे लोग हमेशा नहीं रहेंगे.