BJP या कांग्रेस AIMIM के चुनावी मैदान में उतरने से किसको हुआ ज्यादा फायदा
BJP या कांग्रेस AIMIM के चुनावी मैदान में उतरने से किसको हुआ ज्यादा फायदा
Maharashtra Chunav News: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के चुनावी मैदान में उतरने से सबसे ज्यादा फायदा आखिर किसको हुआ बीजेपी या कांग्रेस? वहीं मुस्लिम बहुल इलाकों में किस राजनीतिक दल ने सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव जीता है यह भी साफ हो गया है. आखिर किसको हुआ फायदा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई: कांग्रेस और उसके सहयोगी अक्सर असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पर बीजेपी की ‘बी-टीम’ होने का आरोप लगाते हैं. इस विधानसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि AIMIM के उम्मीदवारों ने उन सभी सीटों पर 20,000 से 50,000 से अधिक वोट हासिल किए, जहां उन्होंने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में चुनाव लड़ा.
महाराष्ट्र की मुस्लिम आबादी लगभग 11.56 फीसदी है और महाराष्ट्र में 31 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां अल्पसंख्यक समुदाय 20 फीसदी से अधिक मतदाता हैं. AIMIM ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से एक (मालेगांव सेंट्रल) जीती, पांच सीटों पर दूसरे स्थान पर रही, तीन पर तीसरे, छह पर चौथे और एक सीट पर पांचवें स्थान पर रही. हालांकि, इन सीटों पर सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ, जिसने 13 में से 10 सीटें जीतीं.
किस पार्टी ने मुस्लिम बहुल इलाकों में जीता चुनाव
इससे पता चलता है कि बीजेपी ने न केवल बहुसंख्यक वोटों को एकजुट किया, बल्कि कुछ अल्पसंख्यक इलाकों से भी समर्थन प्राप्त किया. मुस्लिम बहुल सीटों पर बीजेपी की 76 फीसदी की स्ट्राइक रेट और 19.9 फीसदी का वोट शेयर सभी पार्टियों में सबसे अधिक है. मुस्लिम बहुल इलकों की बात करें तो बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर शिवसेना (UBT) रही, जिसने 7 में से 5 सीटें जीतीं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 6 और कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं.
AIMIM छोटे अंतर से जीती
छोटी पार्टियों में, एसपी और AIMIM ने भी मुस्लिम बहुल इलाकों में सीटें जीतीं. मालेगांव सेंट्रल में AIMIM के मौजूदा विधायक मुफ्ती इस्माइल ने 162 वोटों के मामूली अंतर से सीट जीती. उन्होंने 1,09,491 वोट हासिल किए जबकि ISLAM पार्टी के आसिफ शेख राशिद को 1,09,491 वोट मिले. AIMIM के इस दावे को कि वह ‘वोट काटने वाली’ पार्टी नहीं है, कुछ अन्य सीटों के प्रदर्शन से भी बल मिलता है. औरंगाबाद ईस्ट में, पूर्व सांसद और AIMIM के राज्य अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने 91,113 वोट हासिल किए और बीजेपी के अतुल सेव से 2,161 वोटों के मामूली अंतर से हार गए.
AIMIM ने नवाब मलिक को भी छोड़ा पीछे
मांखुर्द-शिवाजीनगर में जहां तीन बार के विधायक अबू आसिम आजमी को एनसीपी (अजीत पवार) के नवाब मलिक के उम्मीदवार बनने के बाद कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा. वहीं AIMIM के अतीक अहमद खान दूसरे स्थान पर रहे. आजमी से 12,750 वोटों से हार गए जबकि मलिक 15,501 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे. औरंगाबाद सेंट्रल में AIMIM के नसीर सिद्दीकी शिवसेना के शिवनारायण जायसवाल से 8,119 वोटों से हार गए, शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार को 37,098 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे.
नतीजे स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि कई सीटों पर MVA उम्मीदवारों ने AIMIM उम्मीदवारों के मौके खराब किए. AIMIM के शहर अध्यक्ष रईस लश्करिया ने कहा है कि हम किसी पार्टी या गठबंधन की बी-टीम नहीं हैं, जिन्हें वर्सोवा में 2,937 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहे. शिवसेना (UBT) के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हारून खान ने इस सीट पर बीजेपी की भारती लवेकर को 1,600 वोटों से हराया.
Tags: Maharashtra Elections, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 16:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed