अग्नि 5 की जद में चीन के कई शहर 5000 किलोमीटर दूर तक मिटा देगा नामोनिशान

AGNI V TEST FIRE: आज के दौर की जंग में बैलिस्टिक मिसाइल का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. ईरान ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइल इजारयल पर दागे. भारत ने अग्नि सीरीज बैलिस्टिक मिसाइल की झड़ी लगा रखी है. अग्नि 5 तो सेना में शामिल है ही अब तो इसका नया अवतार भी शामिल होने को तैयार है. इसमें एक मिसाइल से कई वॉरहेड दागे जा सकते है.

अग्नि 5 की जद में चीन के कई शहर 5000 किलोमीटर दूर तक मिटा देगा नामोनिशान