अजब बेटे की गजब कारस्तानी पुलिसकर्मी बनकर पिता को किया 8 घंटे टॉर्चर
अजब बेटे की गजब कारस्तानी पुलिसकर्मी बनकर पिता को किया 8 घंटे टॉर्चर
Sirohi News : सिरोही में एक बेटे ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अपने ही पिता को फोन पर 8 घंटे तक टॉर्चर किया और 8 लाख रुपये मांगे. रुपये नहीं देने पर गाड़ी में डालकर ले जाने और फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे डाली. जानें क्या है यह पूरा मामला.
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान के सिरोही में एक युवक की अजीबोगरीब कारस्तानी सामने आई है. इस युवक ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अपने ही पिता को आठ घंटे तक जबर्दस्त तरीके से टॉर्चर किया और 6 लाख रुपये मांगे. लेकिन उसकी यह होशियारी चल नहीं पाई. पुलिस ने महज 24 घंटे में ही मामले का खुलासा कर आरोपी बेटे को दबोच लिया. प्रारंभिक जांच में बाप बेटे के बीच जमीन का विवाद होना सामने आया है. लेकिन शिकायत वापस लेने पर पुलिस ने बेटे को छोड़ दिया है.
सिरोही एसपी ने बताया कि पिता पुत्र के बीच झगड़े का यह मामला बरलूट थाना इलाके का है. हाल ही में बरलूट निवासी मोहनलाल पुरोहित को फ्रॉड कॉल के जरिए धमकाया गया था. आरोपी ने उसे करीब 8 घंटे तक टॉर्चर किया. आरोपी ने पीड़ित को फोन करके खुद को पुलिसवाला बताया. फिर जमकर डराया धमकाया था. आरोपी ने फ्रॉड कॉल करके मोहनलाल को एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताया था.
गाड़ी में डालकर ले जाने की धमकी दी
आरोपी ने उसे छह लाख रुपये नहीं देने पर गाड़ी में डालकर ले जाने की धमकी दी. इसके साथ ही उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की भी बात कही. पीड़ित की शिकायत पर सायबर थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो यह बाप-बेटे का मामला निकला. मोहनलाल को पुलिसवाला बनकर धमकाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका बेटा दर्शन ही था.
पिता ने शिकायत को वापस लिया
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मोहनलाल और दर्शन के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते ही उसने अपने पिता को फोन कर डराया धमकाया और रुपये मांगे. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया. लेकिन अब उसके पिता ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया है. उसके बाद मामले का निपटारा कर दिया गया है.
Tags: Big news, Crime NewsFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 16:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed