प्रोजेक्ट 11356 समंदर में हुआ लॉन्च काम है घातक नाम भी ताकतवर

STEALTH GUIDED MISSILE FRIGATE: भारतीय नौसेना में तलवार क्लास के वॉरशिप 2003 से शामिल होना शुरू हो गए थे. अब तक इस क्लास के 7 जंगी जहाज़ इस समय भारतीय नौसेना में समुद्री सुरक्षा में लगे है. इन 7 स्टेल्थ फ्रिगेट्स में से 5 को ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस किया जा चुका है. जबकि बाकी दो को ब्रह्मोस से लैस करने काम जारी है . तुशिल 7वां वॉरशिप है. 3 मल्टी रोल स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट 2026 तक मिल जाएंगे. खास बात तो यह है कि यह हैवीवेट टॉरपीडों वरुणास्त्र से भी लेस है. मतलब साफ है कि सतह पर तो यह दुश्मन के जंगी जहाजों का काल बनेंगे. समंदर की गरहाई में छिपे सबमरीन भी इससे बच नहीं सकेंगे.

प्रोजेक्ट 11356 समंदर में हुआ लॉन्च काम है घातक नाम भी ताकतवर