फोरलेन पर हादसा टनल के मुहाने पर कार और फॉर्च्युनर में भिड़ंत युवक की मौत
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कीरतपुर मनाली फोरलेन पर फोर्च्युनर और कार की टक्कर में शुभम की मौत हो गई, छह घायल हुए. गड़ामौड़ टोल प्लाजा के पास कैंटर पलटने से चालक घायल. फोरलेन पर लगातार हादसे भी होने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, फोरलेन पर स्पीड को लेकर कैमरे भी लगी हैं.