अदार पूनावाला के नाम पर सीरम इंस्टीट्यूट से 1 करोड़ की ठगी जालसाजों की इस ट्रिक से रहें सावधान

ऑनलाइन ठगी के इस ताजा मामले में जालसाजों द्वारा कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी फंसाने की कोशिश की गई है. वास्तव में कई सरकारी विभागों ने पिछले कुछ महीनों में अपने अधिकारियों को इस ऑनलाइन ठगी के प्रति सचेत करने के लिए एडवाइजरी जारी करके सूचित किया है.

अदार पूनावाला के नाम पर सीरम इंस्टीट्यूट से 1 करोड़ की ठगी जालसाजों की इस ट्रिक से रहें सावधान
हाइलाइट्सअदार पूनावाला की फेक व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर जालसाजों ने की ठगीसीरम इंस्टीट्यूट के अफसर ने CEO का मैसेज समझकर भेजे 1 करोड़ रुपएसरकारी विभाग एडवाइजरी जारी कर अपने अफसरों-कर्मियों को कर रहे सतर्क नई दिल्लीः किसी ज्ञात व्यक्ति के व्हाट्सएप संदेश से सावधान रहें, जिसमें उसकी तस्वीर डिस्प्ले पिक्चर के रूप में हो, लेकिन फोन नंबर नया और मैसेज में वह आपसे पैसे मांग रहा हो. अदार पूनावाला का सीरम इंस्टीट्यूट (SII) व्हाट्सएप पर किसी परिचित व्यक्ति का रूप धारण करके पैसे मांगने वाले जालसाजों द्वारा ठगा जाने वाला पहला केस नहीं है. ऑनलाइन ठगी के इस ताजा मामले में जालसाजों द्वारा कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी फंसाने की कोशिश की गई है. वास्तव में कई सरकारी विभागों ने पिछले कुछ महीनों में अपने अधिकारियों को इस ऑनलाइन ठगी के प्रति सचेत करने के लिए एडवाइजरी जारी करके सूचित किया है. कुछ इस तरह ठगी करते हैं जालसाज… जालसाज सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध किसी व्यक्ति की तस्वीर का उपयोग करके उसकी नई व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाते हैं. फिर व्हाट्सएप मैसेज में खुद को ऐसे दर्शाते हैं, जैसे स्वयं वह व्यक्ति चैट कर रहा हो. इस तरह सामने वाले व्यक्ति से उधार पैसों की डिमांग करते हैं. कई बार ठगे जाने वाले लोग व्यक्ति की पहचान की जांच करने में विफल होते हैं और इसे वास्तविक मानकार पैसे भेज देते हैं. जालसाज आमतौर पर चैटिंग की शुरुआत दोस्ताना अभिवादन के साथ करते हैं, सामने वाले की कुशलक्षेम पूछते हैं. फिर मीटिंग में होने की वजह से इंटरनेट कनेक्टिविटी वीक होने की बात कहकर, तत्काल पैसे ट्रांसफर करने क मांग करते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने up24x7news.com को बताया, ‘अगर किसी को व्हाट्सएप पर ऐसा संदेश मिलता है और भले ही प्रोफाइल पिक्चर आपके किसी परिचित की हो, तो हमेशा फोन नंबर की जांच करें और जांचें कि क्या आप इसे उस व्यक्ति के रूप में पहचानते हैं, जिससे आप बातचीत करते हैं. यदि यह एक अलग नंबर है, तो इसके साथ बातचीत न करने के लिए सतर्क रहें और उस व्यक्ति से संपर्क करें, जो संभवत: प्रतिरूपित किया जा रहा है. यदि यह एक अलग नंबर है, तो चैट करने में सतर्कता बरतें और उस व्यक्ति से संपर्क करें, जिसका फेक प्रोफाइल बनाकर आपसे कोई जालसाज चैटिंग कर रहा है.’ कई सरकारी विभागों ने हाल ही में अपनी एडवाइजरी में अधिकारियों को इस घोटाले को लेकर सूचित किया है और कहा है कि इस तरह के कृत्य साइबर अपराध के समान हैं और पीड़ित व्यक्ति को तुरंत साइबर अपराध पोर्टल- http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए. बेहतर जागरूकता के लिए विभागों ने एडवाइजरी में अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से होम मिनिस्ट्री की साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस मैन्युअल को पढ़ने के लिए भी कहा है. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि कर्मचारियों को मल्टी.लेवल ऑथेंटिकेशन, व्हाट्सएप और ईमेल में टू स्टेप वेरिफिकेशन जैसे सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Cyber Dost सहायता लिंक का अध्ययन करने के लिए भी कहा गया है. सीरम इंस्टीट्यूट के साथ क्या हुआ? कुछ अज्ञात जालसाजों ने इस सप्ताह की शुरुआत में, सीईओ अदार पूनावाला के नाम पर फर्जी संदेश भेजकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को कम से कम 1 करोड़ रुपये का चूना लगाया था. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के फाइनेंस डिपार्टमेंट में निदेशक सतीश देशपांडे को व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति का संदेश मिला, जो अदार पूनावाला होने का दावा कर रहा था. उसने कुछ बैंक खातों में किश्तों में मनी ट्रांसफर करने के लिए कहा. सीईओ का मैसेज समझकर सतीश देशपांडे ने लगभग 1.01 करोड़ रुपये बताए गए बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. बाद में पता चला कि यह एक स्कैम था और अदार पूनावाला ने ऐसा कोई मैसेज नहीं किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Adar Poonawalla, Online fraud, Serum Institute of IndiaFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 13:39 IST