मंदिर जाने से इनकार पर ईसाई अधिकारी की बर्खास्तगी क्या कहता है आर्मी एक्ट

Army Act: सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई सैन्य अधिकारी सैमुअल कमलेसन की बर्खास्तगी बरकरार रखी है. उनके मंदिर में प्रवेश न करने पर सेना ने इसे अनुशासनहीनता माना था और उन्हें बर्खास्त कर दिया था. सैमुअल कमलेसन ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का सहारा लिया था.

मंदिर जाने से इनकार पर ईसाई अधिकारी की बर्खास्तगी क्या कहता है आर्मी एक्ट