मंदिर जाने से इनकार पर ईसाई अधिकारी की बर्खास्तगी क्या कहता है आर्मी एक्ट
Army Act: सुप्रीम कोर्ट ने ईसाई सैन्य अधिकारी सैमुअल कमलेसन की बर्खास्तगी बरकरार रखी है. उनके मंदिर में प्रवेश न करने पर सेना ने इसे अनुशासनहीनता माना था और उन्हें बर्खास्त कर दिया था. सैमुअल कमलेसन ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट का सहारा लिया था.