इंडिया अलायंस मीटिंग में खास बैनर पर किस बात की हो रही चर्चा समझिये संकेत
Bihar Politics: इंडिया गठबंधन की बैठक में सबसे अधिक गौर करने वाली बात जो रही वह इंडिया गठबंधन का वह पोस्टर-बैनर था. इसको लेकर बिहार की राजनीति में अब इस बात को लेकर पिक्चर क्लियर हो गई कि महागठबंधन का नेतृत्व तो तेजस्वी यादव कर ही रहे हैं और वही सीएम फेस भी होंगे!
