Good News: दिल्ली टू नेपाल बॉर्डर वाया दरभंगा वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी
Good News: दिल्ली टू नेपाल बॉर्डर वाया दरभंगा वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी
मिथिलांचल को जयनगर-दिल्ली वाया दरभंगा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. पांच से छह महीने में इस ट्रेन के परिचालन की संभावना है. इसे लेकर जयनगर में मेंटेनेंस, सफाई और धुलाई के लिए वाशिंग पिट का निर्माण किया जा रहा है. दरभंगा में भी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है. पूरी तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी आगे दी गई है.
हाइलाइट्स जयनगर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस. मिथिलांचल को जयनगर-दिल्ली वंदे भारत की सौगात. पांच से छह महीने में इस ट्रेन के परिचालन की संभावना.
दरभंगा. लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच मिथिला क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. खास कर वैसे यात्रियों के लिए जो मिथिला से दूर दिल्ली में रहते हैं और अपने गांव आने के लिए साधन की कमी के कारण आने में जिन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है या फिर आने में अधिक समय की बर्बादी होती है. ऐसे यात्रियों के लिए रेल विभाग की तरफ से मिथिला के लोगों के लिए सौगात है. मिथिला क्षेत्र से जल्द ही वंदे भारत का सौगात मिलने जा रही है जो नेपाल बॉर्डर तक पहुंचेगी. दरअसल, भारतीय रेलवे ने जयनगर से दिल्ली के लिए वंदे भारत का परिचालन जल्द ही शुरू करने की घोषणा की है. इसको लेक महत्वपूर्ण अपडेट आगे दिये गए हैं.
भारतीय रेलवे के अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, संभावना है कि जल्दी ही समय सारणी और रूट के साथ स्टेशन ये ट्रेन किन स्टेशनों पर रुकेगी, ये सारी जानकारी रेलवे के तरफ से दी जायेगी. इस बीच खबर है कि जैसे ही समस्तीपुर रेल मंडल को वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर हरी झंडी मिली, जयनगर रीवा स्टेशन पर तैयारी भी शुरू हो गयी है. जयनगर स्टेशन परिसर में मेंटेनेंस, सफाई, धुलाई के लिए वाशिंग पीट का निर्माण शुरू कर दिया गया है. मिथिलांचल के लोगों में खुशी की लहर
वंदे भारत मिलने की खबर से मिथिला इलाके में खुशी की लहर है. काफी दिनों से इन इलाके के लोगों का मांग थी कि कोई हाई स्पीड ट्रेन मिले. ऐसे में मोदी सरकार ने अब जा कर वंदे भारत के सौगात दी है यह मिथिला क्षेत्र के वासियों के लिए बहुत मायने रखता है. यानी अब दिल्ली दूर नहीं होगी और सफर भी आरामदायक होगा. वहीं समय की भी बचत होगी. हाई स्पीड ट्रेन की मांग होगी पूरी
भारतीय रेलवे की यह घोषणा आम जनता के लिए काफी बड़ी सौगात तो है ही साथ ही इस क्षेत्र के रेल यात्रिोयं को राहत देने वाली है. वंदे भारत मिलने की खबर से मिथिला इलाके में खुशी की लहर है. काफी दिनों से इन इलाके के लोगों की हाई स्पीड ट्रेन की मांग पूरी होने वाली है. बस अब इंतजार इसके परिचालन की तिथि और रूट चार्ट के आने का है.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 15:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed