बिहार: दलित वोटों के लिए राहुल-PK ने बिछाई बिसात लालू ने भी चला नहले पर दहला
बिहार: दलित वोटों के लिए राहुल-PK ने बिछाई बिसात लालू ने भी चला नहले पर दहला
Bihar Chunav 2025: राहुल गांधी महीने भर में दूसरी बार बुधवार को पटना पहुंचे. पहले आगमन पर संविधान सुरक्षा की चिंता के बहाने अंबेडकर को शिदद्त से राहुल ने याद किया था. दूसरी बार पटना आकर उन्होंने दलित समाज के नेता जगलाल चौधरी की 130वीं जयंती पर उन्हें नमन किया. आरजेडी ने दलित वोटों के लिए अपना अलग प्रयास शुरू किया है तो जन सुराज के प्रशांत किशोर दलितों को राजनीतिक हिस्सेदारी के अलावा उनके उत्थान के वादे कर रहे हैं. जीतन राम मांझी और चिराग पासवान तो एनडीए के लिए दलित वोटों के ठेकेदार ही बने हैं.