T20 world cup: 3 काबुलीवाले न्यूजीलैंड को शर्मनाक हार के लिए किया मजबूर

T20 world cup AFG vs NZ: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर किया है. न्यूजीलैंड की टीम को 84 रन से शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा.

T20 world cup: 3 काबुलीवाले न्यूजीलैंड को शर्मनाक हार के लिए किया मजबूर
नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर किया है. न्यूजीलैंड की टीम को 84 रन से शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा. यह अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. इस जीत से अफगानिस्तान ने सुपर-8 की लड़ाई में खुद को काफी आगे कर लिया है. न्यूजीलैंड पॉइंट टेबल में ग्रुप सी में सबसे निचले स्थान पर है, जबकि अफगानिस्तान पहले नंबर पर है. अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत के मुख्य रूप से तीन हीरो रहे- रहमतुल्लाह गुरबाज, फजलहक फारुकी और कप्तान राशिद खान. दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और अपनी-अपनी टीमों के मैचविनर हैं. केकेआर का स्टार बना प्लेयर ऑफ द मैच अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए. इनमें से आधे से अधिक रन रहमतुल्लाह गुरबाज (80) के बल्ले से निकले. उन्होंने 56 गेंद की पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए. गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर 103 रन की पार्टनरशिप की. यह जोड़ी इब्राहिम के आउट होने से टूटी. इसके बाद अफगानिस्तान ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन गुरबाज एक छोर पर डटे रहे. वे 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. रहमतुल्लाह गुरबाज को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उलटफेरों का टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका… अपने से कमजोर टीमों से हारे, आगे भी राह नहीं आसान फजल ने पहले स्पेल में कर दिया काम तमाम न्यूजीलैंड को रहमतुल्लाह गुरबाज के बाद सबसे अधिक नुकसान फजलहक फारूकी ने पहुंचाया. बाएं हाथ के इस पेसर ने अपने पहले ही स्पेल में न्यूजीलैंड के तीन विकेट झटक लिए. उन्होंने फिन एलेन, डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल को आउट किया. यह फारूकी का ही कमाल था कि न्यूजीलैंड पावरप्ले के भीतर ही 28 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष करने लगा. फजलहक फारूकी ने मैट हेनरी को भी आउट कर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया. उनका बॉलिंग एनालिसस 3.2-0-17-4 रहा. कप्तान राशिद खान का भी रहा जलवा अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने भी इस मैच में गजब का प्रदर्शन किया. अगर फजलहक फारूकी ने न्यूजीलैंड के टॉपऑर्डर को ध्वस्त किया तो राशिद खान मिडिलऑर्डर के लिए काल साबित हुए. राशिद खान ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 17 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल और लॉकी फर्ग्युसन को आउट किया. Tags: Icc T20 world cup, T20 World CupFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 12:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed