हथियार के साथ दरवाजे पर चढ़कर मारपीट आरजेडी नेता और समर्थकों पर आरोप
हथियार के साथ दरवाजे पर चढ़कर मारपीट आरजेडी नेता और समर्थकों पर आरोप
Ara Crime News: आरा के गौसगंज में राजद नेता और ठेकेदार पर हथियार बंद समर्थकों के साथ एक व्यक्ति के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इसका घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस संबंध में टाउन थाना, आरा में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
हाइलाइट्स आरा के गौसगंज में राजद नेता और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप. शख्स के घर पर चढ़कर मारपीट का वीडियो वायरल, थाने में शिकायत दर्ज.
आरा/चंदन कुमार. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के विजय नगर गौसगंज मोहल्ले में हथियार से लैस होकर व एक व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि दस की संख्या में हथियार से लैस लोग एक व्यक्ति के दरवाजे पर जाते हैं, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में राइफल भी दिख रहा है. इसके बाद वह घर का दरवाजा खटखटाता है. दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर जब एक व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो हथियार से लैस व्यक्ति के बगल में खड़े दूसरे व्यक्ति द्वारा ताबड़तोड़ लप्पड़-थप्पड़ से मारा जाता है. इसके बाद उसे घसीट कर अपने साथ ले जाता है. आरोप राजद नेता और ठेकेदार अशोक सिंह उर्फ रामबाबू सिंह और उनके हथियार बंद समर्थकों पर लगा है.
जानकारी के अनुसार, जख्मी व्यक्ति मूल रूप से बड़हरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी धर्मराज सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह हैं. वह वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के विजय नगर गौसगंज मोहल्ले में अपना घर बनाकर रहते हैं. वहीं पवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने टाउन थाना में अपने दरवाजे पर हथियार के साथ लैस होकर और चढ़कर उनको घर के अंदर से बुलाकर मारपीट करने और अपने साथ घसीट कर ले जाने के मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज करने के संबंध में आवेदन भी दिया है.
अपने आवेदन में पवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने कहा है कि रविवार की रात सवा दस बजे उनके ही गांव के रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह,चातर गांव निवासी सुभाष सिंह, मोहनपुर करजा गांव निवासी इंदल कुमार सिंह, बखोरापुर गांव निवासी सह बॉडीगार्ड शशि कुमार एवं रौशन सिंह और चार-पांच अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैस होकर उनके दरवाजे पर आए और उनके दरवाजे को पीटने लगे. राम बाबू सिंह की आवाज सुनकर वह अपने घर का दरवाजा खोल बाहर आए तो देखा कि उन लोगों में कुछ लोग राइफल राइफल व पिस्टल अपने हाथों में लिए खड़े हैं.
आवेदन में आगे लिखा है कि-रामबाबू सिंह उर्फ अशोक सिंह के साथ आए हथियार लिए सभी व्यक्ति मुझे पकड़ लिया. उसके बाद रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह मुझे मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाकर जान करने के नीयत से खींच कर एक गाड़ी पर बैठा यह कहते हुए तुमको जान से मारकर महुली में फेंक दूंगा. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
बता दें कि घटना रविवार की रात करीब 10.15 मिनट की है. आरोप है कि रामबाबू सिंह ने पूर्व के किसी विवाद में पवन सिंह उर्फ पिंटू (सेना में अधिकारी पद से रिटायर) से मारपीट की है. पिंटू सिंह के बड़े भाई है चंदन सिंह उर्फ मंटू सिंह (सेना में हवलदार से रिटायर) पिंटू के पिता का नाम धर्मराज सिंह (पूर्व में बीएसएफ में कार्यरत)परिवार से कई अन्य सदस्य भी सेना से कार्यरत हैं.
Tags: Bhojpur news, Bihar crime newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed