छत्तीसगढ़ः तालाब में नहाने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा 5 साल का मासूम गश खाकर गिरा मौत
छत्तीसगढ़ः तालाब में नहाने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा 5 साल का मासूम गश खाकर गिरा मौत
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले में मेमो के आधार पर बच्चे का शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों का बयान दर्ज कर जांच के लिए संबंधित करतला थाना को डायरी भेजा जाएगा.
अब्दुल असलम
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा के एक आंगनबाड़ी केंद्र में एक मासूम बच्चे की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. अचानक मौत होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजन बच्चे को जीवित समझकर जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, करतला थाना क्षेत्र ग्राम सलिहाभाटा में जितेंद्र दिवाकर का परिवार निवास करता है. पत्नी गुलशन दिवाकर और उसके दो बच्चों हैं. एक 6 माह का छोटा बेटा और 5 साल का बड़ा बेटा भावेश दिवाकर हैं. शनिवार की सुबह 12 बजे लगभग रोज की तरह आंगनबाड़ी जाने के लिए भावेश अपने दोस्तों के साथ घर से निकला. उसके बाद आंगनबाड़ी पहुंचते उसकी मौत हो गई, घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों से जिंदा समझ निजी वहां से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय.
मृतक भावेश के पिता जितेंद्र दिवाकर ने बताया कि वह गांव के पास तालाब में नहाने गया हुआ था. इस दौरान उसे पता चला कि बच्चा आंगनबाड़ी में बेहोश हो गया है. तत्काल वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचा, जहां बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. उसकी बेटे की मौत कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, यह उसके भी समझ से परे है. पिता की माने तो उसका बेटा भावेश स्वस्थ था और रोज की तरह आंगनबाड़ी गया हुआ था. इस दौरान यह घटना घटी है. इस मामले की जांच होनी चाहिए.
अचानक बहोश होकर गिरा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्याम बाई खैरवार बताया कि वह भावेश को आंगनबाड़ी ले जाने के लिए सुबह 10 बजे उसके घर गई हुई थी, लेकिन वह किसी कारणवश आंगनबाड़ी नहीं पहुंचा. 12 बजे लगभग गांव में रहने वाले बच्चों के साथ आंगनबाड़ी पहुंचा और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. उसने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी, तब जाकर उसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया.
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले में मेमो के आधार पर बच्चे का शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों का बयान दर्ज कर जांच के लिए संबंधित करतला थाना को डायरी भेजा जाएगा. पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Korba news, Korba policeFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 10:07 IST