मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत मातम पसरा

Horrific road accident in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना इलाके में एक हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद पीड़ित परिवार के कोहराम मच गया. पढ़ें कहां और कैसे हुआ ये हादसा.

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत मातम पसरा
हाइलाइट्सधार जिले के धामनोद थाना इलाके में हुआ हादसाहादसे का शिकार हुआ पूरा परिवार बाइक पर सवार थाहादसे में तीन लोगों की मौके पर और एक की अस्पताल में हो गई मौत धार. मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है. यहां के धार जिले में हुए भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा एक बाइक के बस की चपेट में आने से हुआ. हादसे में बाइक सवार चारों लोगों की मौत हो गई. इनमें से तीन ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक मासूम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. धार पुलिस पूर मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है. धामनोद थानाप्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात हुआ. हादसे का शिकार हुआ परिवार बाइक पर सवार होकर धामनोद से बाकानेर गांव जा रहा था. उसी दौरान भाटी ढाबे के सामने ए बी रोड के मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बालिका ने गंभीर रूप से घायल हो गई. बाकानेर गांव के थे हादसे के शिकार हुए लोग हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों और घायल बालिका को धामनोद अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान घायल बालिका ने भी दम तोड़ दिया. हादसे के बाद पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर लिया है. मृतकों की शिनाख्त देवी सिंह उनकी पत्नी अनिता और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है. ये बाकानेर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शवों को धामनोद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. धामनोद पुलिस अब पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बीते दिनों कई लोग तेज रफ्तार के कहर के शिकार हो चुके हैं उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश में बीते दिनों में सड़क हादसों में काफी इजाफा हुआ है. प्रदेश में हुए इन सड़क हादसों में कई लोग रफ्तार के कहर के शिकार होकर अकाल मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण कई घरों के चिराग असमय बुझ चुके हैं. पलिस ने धामनोद हादसे के शिकार हुए मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Big accident, Crime News, Dhar news, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 09:51 IST