वाणी गौतम ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया हिमाचल टॉप घंटें गिनकर टॉपर ने नहीं की पढ़ाई जानें सफलता का राज
वाणी गौतम ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया हिमाचल टॉप घंटें गिनकर टॉपर ने नहीं की पढ़ाई जानें सफलता का राज
HPBOSE 12th Result Topper Vani Gautam Story: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है. जिसमें बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. इसमें कला संकाय में बिलासपुर के उपमड़ल घुमारवी के शहीद विजयपाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय की छात्रा वाणी गौतम ने प्रथम स्थान हासिल किया है.
HPBOSE 12th Result Topper Vani Gautam Story: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा जमा दो यानि 12वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया, जिसमें टॉपर बनी जिला बिलासपुर की घुमारवीं की छात्रा वाणी गौतम. घुमारवीं की वाणी गौतम ने पूरे प्रदेश में प्लस टू यानि प्लस टू की परीक्षा पहला स्थान हासिल किया. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने स्कूल में पहुंचकर मेधावी छात्रा की बड़ी उपलब्धि के प्रति शुभकामनाएं देकर की हौसला अफजाई.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है. जिसमें बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. इसमें कला संकाय में पूरे हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के उपमड़ल घुमारवी के शहीद विजयपाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय घुमारवी की छात्रा वाणी गौतम ने प्रथम स्थान हासिल किया है.
वाणी गौतम ने बताए अपनी सफलता के सूत्र.
आईएएस अधिकारी बनना चाहती है वाणी
बेटी वाणी गौतम ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है तथा भविष्य में सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने के लिए आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. उन्होंने ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम पढ़ाई कितने घंटे करते हैं, पर यह जरूरी है कि जब हम पढ़ते हैं तो मन लगाकर पढ़ना चाहिए, जिससे जो भविष्य में बनना निर्धारित किया गया है, उसे पाया जा सके.
वाणी ने कहा कि घंटे गिनकर पढ़ने से कुछ नहीं होता है.
वाणी हर रोज 7 घंटे पढ़ाई करती थी वाणी
टॉपर वाणी गौतम हर रोज सात घंटे पढ़ाई करने के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है, जो घुमारवी उपमड़ल के गांव सौग से सबंध रखती हैं. बेटी की माता निजी स्कूल में अध्यापिका है और पिता पंचायत इंस्पेक्टर झंडूता मे अपनी सेवाएं दे रही हैं. एक छोटी बहन है जो निजी स्कूल में पढ़ती है. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने स्कूल पहुंचकर बेटी को आर्शीवाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा स्कूल प्राधानाचार्य व स्टॉप को बधाई दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Board exam, Himachal newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 16:27 IST