Sujanpur Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू यहां देखें ताजा रुझान

Sujanpur Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सुजानपुर विधानसभा सीट (Sujanpur Assembly Seat) बेहद ही अहम सीटों में शुमार है. सरकाघाट विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Sujanpur Vidhansabha Election) की काउंट‍िंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है.

Sujanpur Himachal Pradesh Result LIVE: वोटों की गिनती शुरू यहां देखें ताजा रुझान
Sujanpur Assembly Seat Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. अभी पोस्ट बैलेट की गिनती की जा रही है. सुजानपुर सीट के उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी (BJP) ने कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह (Capt Retd Ranjeet Singh) को मौदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने एक बार फ‍िर से राजेन्‍द्र स‍िंह राणा (Rajinder Singh Rana) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने यहां से अन‍िल राणा (AAP Anil Rana) पर दांव खेलते हुए भाजपा व कांग्रेस के चुनावी समीकरणों को धराशाही करने की तैयारी की है. सुजानपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के राजेन्‍द्र राणा को 25,288 वोट यानी 49.88% मत प्राप्‍त हुए थे. जबक‍ि भाजपा के प्रेम कुमार धूमल को 23,369 मत यानी 46.09% वोट पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल मात्र 1,919 का रहा था.इस बार भाजपा ने भी कैप्‍टन (र‍िटायर्ड) रंजीत स‍िंह को बतौर प्रत्‍याशी उतारकर कांग्रेस को कड़ी टक्‍कर देने की रणनीत‍ि बनाई है. आपके शहर से (हमीरपुर) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब हमीरपुर ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Mainpuri Loksabha Byelection Result LIVE: शुरूआती रुझान में डिंपल यादव आगे Rampur Byelection Result LIVE: रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने बनाई बढ़त See Video: मुरादाबाद में दुल्हन ने की घुड़चढ़ी, अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल UP Board Exam Question Bank : यूपी बोर्ड 10वीं अंग्रेजी के पेपर में पिछले साल पूछे गए थे ये महत्वपूर्ण प्रश्न Khatauli By-Election Result LIVE: शुरूआती रुझान में बीजेपी की राजकुमारी सैनी ने बनाई बढ़त UP Board Exam 2023 : पहली बार बोर्ड परीक्षा की साढे तीन करोड़ कॉपियों पर होगा बारकोड, असंभव होगी हेराफेरी Amethi: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अमेठी पुलिस ने शुरू की ये खास ब्यूरो, जानें क्या होगा काम? IAS Story: मिलिए IAS एस. राजलिंगम से जिन्होंने ड्यूटी से गायब कर्मचारी किए बर्खास्त अयोध्‍या: नगर निगम चुनाव में वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होने पर पार्षद ने आनन-फानन में रचाई शादी Bareilly में क्या जानलेवा हो गई ठंड? श्मशान भूमि में क्यों कम पड़ी दाह संस्कार के लिए जगह? बरेली में घर बैठे पाये Woman सैलून की सर्विस, जानिए कैसे करें आर्डर बुक हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब हमीरपुर ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर सुजानपुर सीट पर इस बार भी है कड़ा मुकाबला 2012 के चुनावों में इस सीट पर भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी रही. यहां पर न‍िर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र स‍िंह ने जीत का परचम लहराया था. राजेंद्र ने कांग्रेस की अन‍ीता वर्मा को दूसरे नंबर पर रखते ही जीत दर्ज की थी. न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी राजेन्‍द्र को 24,674 वोट यानी 69% मत प्राप्‍त हुए थे. जबक‍ि कांग्रेस की अनीता को दूसरे स्थान पर रहते हुए 10,508 वोट ही पड़े थे. पुरूषों से ज्‍यादा हैं मह‍िला वोटर सुजानपुर व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 73210 है. इसमें पुरूष मतदाता 35622 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 37588 है. इस सीट पर पुरूष से ज्‍यादा मह‍िला वोटर हैं. इसके अलावा 2186 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 75396 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतगर्त आता है यह सीट सुजानपुर विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. हमीरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनुराग ठाकुर सांसद हैं, जोक‍ि 2008 के उप-चुनाव से लेकर 2009, 2014 और 2019 के चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं. इससे पहले उनके प‍िता प्रेम कुमार धूमल इस सीट का नेतृत्‍व करते आए हैं. साल 2019 के चुनाव में सांसद अनुराग ठाकुर ने 6,82,692 वोट हास‍िल क‍िए थे जबक‍ि कांग्रेस राम लाल ठाकुर को मात्र 2,83,120 वोट पड़े थे. बताते चलें क‍ि हमीरपुर साल 1972 में अस्तित्‍व में आया था. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें, देहरा, सुजानपुर, जसवान प्रागपुर, हमीरपुर, भोरंज, बरसार, नादौन, चिंतपूर्णी, गजरेत, हरोली, उना, श्रीनैना देवीजी, झनदुता, घुमरवीन, बिलासपुर और धरमपुर शामिल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:35 IST