बेंगलुरु में बारिश का कहर घर के लिविंग रूम में तैरते हुए युवक का VIDEO वायरल
बेंगलुरु में बारिश का कहर घर के लिविंग रूम में तैरते हुए युवक का VIDEO वायरल
बेंगलुरु में बारिश का कहर इस कदर जारी है कि लोग ट्रैक्टर और जेसीबी के सहारे दफ्तर जाने को मजबूर हैं. इसी कड़ी में बेंगलुरु के एक पॉश इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक अपने घर के लीविंग रूम में तैरता हुआ नजर आ रहा है.
हाइलाइट्सकर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बारिश का कहर पॉश इलाके में भी देखने को मिल रहा है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक अपने घर में तैरता हुआ नजर आ रहा है.हाल ही में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें लोग जेसीबी पर चढ़कर दफ्तर जा रहे हैं.
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इन दिनों बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. लोग घरों में रहने को मजबूर हैं तो वहीं ऑफिस जाने वाले लोग ट्रैक्टर व जेसीबी पर सवार होकर जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने घर के लीविंग रूम में तैरता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में, आदमी को अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर तैरते हुए देखा जा सकता है, और उसके साथ कई अन्य घरेलू सामान तैर रहे हैं. यह वीडियो बेंगलुरु के एप्सिलॉन का है. बता दें कि एप्सिलॉन बेंगलुरु का पॉश इलाका है. जहां विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी और ब्रिटानिया के सीईओ वरुण बेरी जैसे पॉवरफुल लोग और अरबपतियों के घर हैं.
नए स्टार्टअप के कुछ अरबपति, जैसे बायजू के रवींद्रन और बिग बास्केट के सह-संस्थापक अभिनय चौधरी भी इसी इलाके में रहते हैं. पेज इंडस्ट्रीज (जॉकी) के एमडी अशोक जीनोमल वहां रहने वाले 150 लोगों में से एक हैं. लेकिन बारिश के कहर ने सभी को मुश्किलों में डाल दिया. रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के धनी निवासी और देश के करोड़ों डॉलर के आवास अब बिजली या पानी के बिना हैं. हालांकि मंगलवार की सुबह तक, एप्सिलॉन में फंसे सभी परिवारों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया और उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया. #BengaluruFloods: Water floods Epsilon Villa in #BengaluruRain #Karnataka
ఇలాంటి వీడియోలు పోస్ట్ చేయరు బత్తాయిలు pic.twitter.com/xbuWXWNGbO
— ❤️ (@RajuKCRTrs9999) September 7, 2022
बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे बेंगलुरु में और बारिश का पूर्वानुमान है तथा बृहस्पतिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है जो दिनचर्या में लौटने की तैयारी कर रहे है क्योंकि एक दिन पहले बारिश से थोड़ी राहत मिली और जलमग्न इलाकों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होना शुरू हुआ है. जो इलाके और अपार्टमेंट डूब गए हैं, वहां निवासी जल निकासी और अपने मकानों तथा भूतल से कीचड़ साफ करने की कोशिशें कर रहे हैं. बुरी तरह प्रभावित कुछ इलाकों में अब भी बत्ती गुल है और पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है.
हालांकि, अधिकारी बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिशों में जुटे हैं. बेंगलुरु में मौसम विज्ञान कार्यालय ने शहर में अगले 48 घंटों के लिए बृहस्पतिवार को सुबह अपने पूर्वानुमान में कहा कि हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की प्रबल संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bengaluru, Heavy RainfallFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 23:09 IST