जलवायु परिवर्तन का कड़वा सच: 70% लोग तपिश-सूखे से बेहाल भारतीयों का छलका दर्द
जलवायु परिवर्तन से भारत में गर्मी, सूखा और पानी की कमी का संकट गहराता जा रहा है. येल कार्यक्रम की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पिछले साल 70% से अधिक भारतीयों ने भीषण गर्मी, 52% ने सूखा और पानी की कमी का अनुभव किया. 19,000 लोगों पर हुए सर्वे में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा में सबसे ज्यादा असर दर्ज किया गया. विशेषज्ञों ने इसे नीति निर्माण के लिए अहम बताया.