प्लेन नहीं घुसा पाए तो गुब्बारे छोड़े पाक की करतूत में दिखी मुनीर की हताशा

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में PIA लिखा संदिग्ध गुब्बारा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लेकर आसपास के इलाके की तलाशी ली. फिलहाल पुलिस इसके यहां आने की वजह और किसी अन्‍य संदिग्ध गतिविधि की संभावना की जांच कर रही है. सुरक्षा एजेंसियां इस वक्‍त बॉर्डर के क्षेत्र में अलर्ट हैं.

प्लेन नहीं घुसा पाए तो गुब्बारे छोड़े पाक की करतूत में दिखी मुनीर की हताशा