बाड़मेर में भीषण हादसा: बस और कार में जबर्दस्त भिड़ंत गुजरात निवासी सगे भाई बहन की दर्दनाक मौत
बाड़मेर में भीषण हादसा: बस और कार में जबर्दस्त भिड़ंत गुजरात निवासी सगे भाई बहन की दर्दनाक मौत
बाड़मेर में सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले के शिव थाना इलाके में बुधवार को सुबह हुये भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) में गुजरात निवासी दो सगे भाई बहन की मौत हो गई. वहीं मृतक युवक की पत्नी और उसकी दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनका बाड़मेर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बाड़मेर (Barmer) जिले में बुधवार को हुये भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) में दो भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृतक की एक अन्य बहन और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनका बाड़मेर जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. हादसे के शिकार हुये ये लोग गुजरात के ऊंझा के रहने वाले हैं और जैसलमेर जिले में स्थित रामदेवरा दर्शन करने के लिये जा रहे थे. लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया. हादसे की सूचना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस के अनुसार हादसा बाड़मेर के शिव थाना इलाके में राजबेरा के पास बुधवार को सुबह करीब आठ बजे हुआ. वहां एक कार और प्राइवेट बस में भीषण भिड़ंत हो गई. कार में सवार लोग गुजरात से रामदेवरा के दर्शन के लिए जा रहे थे. इस कार के आगे उनके परिवार के लोग पैदल संघ में शामिल थे. इस दौरान राजबेरा के पास कार की प्राईवेट बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये.
कार चालक की पत्नी और दो बहनें हुईं घायल
हादसे में कार चालक दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठी पत्नी और दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना की जानकारी मिलने पर भियाड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कबाड़ में तब्दील हो चुकी कार में से शव तथा घायलों को बाहर निकाला. घायलों को बाद में स्थानीय अस्पताल में ले जाया. वहां से उनको प्राथमिक उपचार देकर बाड़मेर रेफर कर दिया गया है.
घायल बहन ने अस्पताल में तोड़ दम
बाड़मेर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों में से वर्षा नाम की महिला ने दम तोड़ दिया. दो अन्य घायल महिलाओं चन्द्रिका और भारती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. चन्द्रिका दिनेश की पत्नी है और भारती उसकी बहन है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. इस पर परिवार के लोग वहां पहुंचे. परिजनों ने भाई-बहन के शव देखे तो उनमें कोहराम मच गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Barmer news, Big accident, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 15:37 IST