कमाई के किंग कोहली! 2023 के सबसे महंगे सेलिब्रिटी टॉप-10 में 3 क्रिकेटर
कमाई के किंग कोहली! 2023 के सबसे महंगे सेलिब्रिटी टॉप-10 में 3 क्रिकेटर
Most Valuable Celebrity : देश के सबसे महंगे सेलिब्रिटी की सूची में इस बार एक क्रिकेटर ने बाजी मारी है और बॉलीवुड पीछे रह गया. आलम ये रहा कि टॉप 10 की सूची में 3 क्रिकेटरों ने जगह बनाई है. सबसे बड़ा फायदा शाहरुख खान को हुआ, जो बीते साल के 10वें पायदान से सीधे तीसरे पर आ गए हैं.
हाइलाइट्स कोहली की कमाई की एक साल पहले के मुकाबले 29 फीसदी बढ़ गई है. 2023 में कोहली की कमाई करीब 1,891 करोड़ रुपये पहुंच गई है. रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने 2023 में करीब 1,686 करोड़ रुपये कमाए.
नई दिल्ली. क्रिकेट के स्टार कोहली कमाई के भी किंग निकले. उन्होंने साल 2023 में सबसे ज्यादा पैसा कमाया और भारत के सबसे महंगे सेलिब्रिटी बन गए. कोहली की कमाई की एक साल पहले के मुकाबले 29 फीसदी बढ़ गई है. पिछले साल पहले पायदान पर काबिज रणवीर सिंह अब दूसरे पायदान पर सरक गए हैं. सबसे बड़ा उछाल शाहरुख खान की कमाई में आया है. 2 ताबड़तोड़ सुपरहिट देकर शाहरुख खान एक बार फिर कमाई के बादशाह बन गए और 10वें से सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
सेलिब्रिटी एसेट सलाहकार कंपनी क्रॉल ने एक रिपोर्ट में बताया कि किंग कोहली ने रणवीर सिंह को पीछे छोड़कर पहला पायदान हासिल कर लिया है. 2022 में उनकी कुल कमाई जहां 17.69 करोड़ डॉलर (करीब 1,468 करोड़ रुपये) थी, वहीं 2023 में यह बढ़कर 22.79 करोड़ डॉलर (करीब 1,891 करोड़ रुपये) पहुंच गई है और वह भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें – उड़ने को तैयार थी दुबई की फ्लाइट, तभी रूस से आया एक मेल और दौड़ पड़े सुरक्षा अधिकारी, फिर क्या हुआ?
रणवीर सिंह ने कितना कमाया
दूसरे पायदान पर काबिज रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने 2023 में 20.31 करोड़ डॉलर (करीब 1,686 करोड़ रुपये) कमाए. आपको बता दें कि कोहली भले ही इस बार कमाई के मामले में पहले स्थान पर हैं, लेकिन वह साल 2020 में की गई अपनी 23.77 करोड़ डॉलर की कमाई से अब भी पीछे हैं.
शाहरुख बने कमाई के बादशाह
‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों की सफलता पर सवार होकर 58 वर्षीय अभिनेता शाहरुख खान 2023 में ब्रांड मूल्य के लिहाज से तीसरे स्थान पर रहे. इस दौरान उनका कुल ब्रांड मूल्य 12.07 करोड़ डॉलर (1,002 करोड़ रुपये) रहा. साल 2022 में खान का ब्रांड मूल्य 5.57 करोड़ डॉलर था, और वह इस सूची में दसवें स्थान पर थे. मूल्यांकन सलाहकार सेवाओं के लिए फर्म के प्रबंध निदेशक अविरल जैन ने कहा कि खान 2020 के बाद पहली बार भारत के शीर्ष पांच ब्रांड सेलिब्रिटी बने हैं.
अक्षय चौथे और आलिया पांचवें पर
शाहरुख खान की इस जोरदार बढ़त के कारण अन्य हस्तियां सूची में पीछे खिसक गई हैं. इसमें अक्षय कुमार 2022 के तीसरे स्थान से 2023 में चौथे स्थान पर आ गए हैं. उनका ब्रांड मूल्य 11.17 करोड़ डॉलर था, जबकि आलिया भट्ट 10.11 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गईं. दीपिका पादुकोण 2023 में 9.6 करोड़ डॉलर के साथ छठे स्थान पर रहीं.
धोनी और सचिन भी टॉप 10 में
हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले एमएस धोनी 9.58 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में सातवें स्थान पर रहे तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर 9.13 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में आठवें स्थान पर बने हुए हैं. सलमान खान इस सूची में 10वें स्थान पर हैं. शीर्ष 25 सेलिब्रिटी का कुल ब्रांड मूल्य 2023 में 1.9 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत अधिक है. शीर्ष 25 सेलिब्रिटी में अभिनेत्री कियारा आडवाणी और कैटरीना कैफ भी शामिल हैं.
Tags: Bollywood celebrities, Business news, Ranveer Singh, Sachin tendulkar, Virat KohliFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 17:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed