तेज प्रताप को ED क्‍यों लंबा बैठाए रखा मीसा भी वापस भईया के पास दौड़ कर गईं

Land For Job Case: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना ईडी ऑफिस में 4 घंटे पूछताछ हुई, जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी के अधिकारियों ने उनसे कई सवाल किए. वहीं, पहली बार तेज प्रताप यादव से भी पूछताछ हुई, जबकि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को 19 मार्च को बुलाया गया है.

तेज प्रताप को ED क्‍यों लंबा बैठाए रखा मीसा भी वापस भईया के पास दौड़ कर गईं