विनोद तावड़े ने घर जाकर ऐसा क्या दिया एक टक निहारने लगे लालकृष्ण आडवाणी
विनोद तावड़े ने घर जाकर ऐसा क्या दिया एक टक निहारने लगे लालकृष्ण आडवाणी
Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मंगलवार को लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान एलके आडवाणी को भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया.
नई दिल्ली: जिस शख्स ने भाजपा के उत्थान की स्क्रिप्ट लिखी, जिसने अपने-खून पसीने से उसे सींच कर इतना बड़ा किया, आज उसे फिर से उसका सक्रिय सदस्य बनने का मौका मिला. जी हां, लालकृष्ण आडवाणी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सक्रिय सदस्य बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी अगर लगातार तीसरी बार सत्ता में है और आज उसका सितारा बुलंद है तो उसके पीछे लालकृष्ण आडवाणी की काफी मेहनत रही है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मिलकर इस पार्टी को कहां से कहां पहुंचा दिया. आज यह पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है.
भाजपा में अभी सक्रिय सदस्यता अभियान चल रहा है. इसी सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत भाजपा के दिग्गज नेता अरुण सिंह और डी पुंडेश्वरी के संग महासचिव विनोद तावड़े लालकृष्ण के घर पहुंचे. गुलदस्ते, पर्ची और गमछा लेकर भाजपा डेलिगेशन की यह टीम सक्रिय सदस्यता दिलाने लालकृष्ण आडवामी के आवास पहुंची. विनोद तावड़े ने लालकृष्ण आडवाणी के हाथ में जब सदस्यता की औपचारिकता वाली पर्ची थमाई तो वह एक टक निहारने लगे और मंद-मंद मुस्कुराने लगे. इसके बाद उन्हें भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया गया. इस दौरान उन्हें गमछा भी ओढ़ाया गया.
2 सितंबर से चल हा अभियान
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी अभी देशभर में सक्रिय सदस्यता अभियान चला रही है. 2 सितंबर से इस अभियान की शुरुआत हुई है और महज 20 दिन में ही उसके सक्रिय सदस्यों की संख्या 4 करोड़ पार कर गई है. 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले सक्रिय सदस्य बने थे और इसी के साथ इस अभियान की शुरुआत हुई थी. भाजपा ने देशभर में 10 करोड़ सक्रिय सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है. हर सांसद को 15 और ह विधायक को 5 हजार नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है. भाजपा के सक्रिय सदस्य बने एलके आडवाणी.
अब कैसी है आडवाणी की तबीयत
लालकृष्ण आडवाणी ने जनसंघ, आरएसएस से लेकर भाजपा तक का सफर तय किया है. बढ़ी उम्र की वजह से वह राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. अगस्त महीने में उनकी तबीयत खराब हो गई थी. इसकी वजह से वह अस्पताल में भर्ती हुए थे. 15 दिन में दो बार उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हैं और अभी वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. ये तस्वीरें भी इस बात की गवाही देती हैं.
Tags: BJP, LK AdvaniFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed