हर चौथा खरीदार चुन रहा ये वाला घर कीमत और लाइफस्टाइल से बदल जाएगा मिडिल
Middle Class buying Premium housing: भारत में लक्जरी हाउसिंग का ट्रेंड बदलता दिखाई दे रहा है. आजकल मिडिल क्लास सामान्य घरों की बजाय प्रीमियम हाउसिंग में निवेश कर रहे हैं. देश में एक से दो करोड़ रुपये की कीमत वाले घरों की मांग में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. नाइट फ्रैंक इंडिया की ताजा रिपोर्ट बताती है कि लोगों का रुझान अब लक्जरी घरों की तरफ बढ़ रहा है.
