जनवरी में छुट्टियों की भरमार महीने में 15 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे स्कूल

January 2025 School Holidays List: साल 2024 खत्म होने वाला है. इसके साथ ही लोगों ने 2025 का कैलेंडर देखना भी शुरू कर दिया है. जनवरी 2025 यानी साल की शुरुआत छुट्टियों के साथ होगी. अगले महीने विंटर वेकेशन के चलते भी स्कूल कई हफ्ते बंद रहेंगे. ऑफिस जाने वाले लोग अपने वीकेंड को लॉन्ग वीकेंड भी बना सकते हैं.

जनवरी में छुट्टियों की भरमार महीने में 15 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे स्कूल
नई दिल्ली (January 2025 School Holidays List). दुनियाभर में नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए साल का जश्न स्कूलों में छुट्टी के साथ मनेगा. 01 जनवरी 2025 को कई ऑफिस भी बंद रहेंगे. साल के पहले महीने यानी जनवरी 2025 में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को भरपूर छुट्टियां मिलने वाली हैं (School Holidays in January 2025). उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में साल 2025 की शुरुआत विंटर वेकेशन के साथ होगी. नए साल के स्वागत में कुछ ही समय बाकी है. स्टूडेंट्स नए साल का हॉलिडे कैलेंडर चेक करने लगे हैं. जनवरी 2025 में स्कूली बच्चों को 15 से ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी. इन दिनों यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू समेत कई राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट है. बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. साल की शुरुआत में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे विंटर वेकेशन बढ़ने की उम्मीद है. जानिए, जनवरी 2025 में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे (Schools Closed in January 2025). School Holidays in January 2025: छुट्टियों से होगी महीने की शुरुआत जनवरी के पहले हफ्ते में उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के सभी स्कूल बंद रहेंगे (Winter Vacation 2024). इसका मतलब है कि 01 तारीख को नए साल की शुरुआत स्कूलों में छुट्टी के साथ होगी. यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन रहेगी और स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे. राजस्थान में स्कूल 5 जनवरी (रविवार) तक बंद हैं. लेकिन ठंड होने पर विंटर वेकेशन को आगे एक्सटेंड भी किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- यूपी में सर्दी का सितम, शुरू हुई विंटर वेकेशन, ठंडी हवा के चलते बंद हुए स्कूल January School Holidays 2025: कैलेंडर में 2 छुट्टी तय जनवरी 2025 में विंटर वेकेशन के अलावा सिर्फ 2 दिनों की छुट्टी रहेगी. 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे (Guru Gobind Singh Jayanti). स्टूडेंट्स और ऑफिस प्रोफेशनल चाहें तो शुक्रवार की छुट्टी को लॉन्ग वीकेंड बनाकर 17, 18 और 19 जनवरी को कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के अवसर पर छुट्टी रहेगी लेकिन उस दिन रविवार होने की वजह से उसका खास फायदा नहीं मिलेगा. यह भी पढ़ें- दिल्ली, UP, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू का बदला मौसम, कब बंद होंगे स्कूल? Tags: Delhi School, New year, Republic day, School closed, UP SchoolFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 17:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed