दिखा कुदरत का अनोखा नजारा भारी बर्फबारी से नाला बना ग्लेशियर

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के संवारा नाले में हुई बर्फबारी के बाद उसी नाले ने ग्लेशियर का रूप धारण कर लिया. ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब ऊंची पहाड़ी से बहने वाले इस नाले ने ग्लेशियर का रूप धारण कर लिया हो. कई घंटों तक यह बर्फीला नाला इसी तरह बर्फ बनकर ऊपर से नीचे तक बहता रहा.

दिखा कुदरत का अनोखा नजारा भारी बर्फबारी से नाला बना ग्लेशियर