फरियादी बोला- दरवाजे पर कर दी गई थी मेरे बच्‍चे की हत्‍या सीएम नीतीश ने लगा दिया DGP को फोन

Janta Darbar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता के दरबार में शामिल होकर 89 फरियादियों की शिकायत सुनकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मुजफ्फरपुर से न्‍याय की आस में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए एक फरियादी ने सीएम को बताया कि साल 2018 में उनके घर के दरवाजे पर ही उनके बच्‍चे की हत्‍या कर दी गई, लेकिन अभी तक न्‍याय नहीं मिला.

फरियादी बोला- दरवाजे पर कर दी गई थी मेरे बच्‍चे की हत्‍या सीएम नीतीश ने लगा दिया DGP को फोन
पटना. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में दर्जनों लोगों की समस्‍याएं सुनीं और उसका निदान करने का प्रयास किया. इस दौरान कई फरियादियों ने अपनी समस्‍याएं सीएम नीतीश कुमार के समक्ष रखीं. इनमें से एक फरियादी ऐसे थे, जिनकी शिकायत सुनने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) एसके सिंघल को फोन लगा दिया. दरअसल, फरियादी ने मुख्‍यमंत्री को बताया कि उनके बेटे की हत्‍या उनके ही दरवाजे पर कर दी गई, लेकिन उन्‍हें अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता के दरबार में शामिल होकर 89 फरियादियों की शिकायत सुनकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मुजफ्फरपुर से न्‍याय की आस में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए एक फरियादी ने सीएम को बताया कि साल 2018 में उनके घर के दरवाजे पर ही उनके बच्‍चे की हत्‍या कर दी गई. चार साल बीतने के बावजूद भी मुझे अभी तक न्‍याय नहीं मिल सका है. शिकायत सुनते ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल को फोन मिला दिया. मुख्‍यमंत्री न डीजीपी से इस मामले में जल्‍द से जल्‍द कार्रवाई करने को कहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर CM नीतीश को आपत्ति, कहा- इससे नहीं होगा कोई फायदा  मुख्‍य सचिव से लेकर डीजीपी तक को निर्देश जनता दरबार में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग समेत अन्‍य दूसरे विभागों से जुड़ी शिकायतों को सीएम नीतीश ने सुनी. गंभीर मामलों में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी और विभिन्‍न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव आदि को फोन कर उचित निर्देश दिए. गोपालगंज से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से जमीन माफियाओं की शिकायत की. उन्‍होंने सीएम को बताया कि गोपालगंज बस स्टैंड के पास उनकी जमीन है, जिसपर पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. जब उन्‍होंने विरोध जताया तो उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी जाने लग है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में दर्जनों लोगों की समस्‍याएं सुनीं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी) सेना के रिटायर्ड जवान की शिकायत सेना के एक रिटायर्ड जवान ने गुहार लगाते हुए कहा कि रिटायरमेंट के बाद मुजफ्फरपुर में उन्‍होंने जमीन खरीदी थी. उसपर साल 2013 से असमाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है. इसके अलावा उनकी खरीदी गई दूसरी जमीन पर भी दबंग जाने नहीं दे रहे हैं. साथ ही आए दिन धमकी भी देते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीओ के खिलाफ शिकायत भोजपुर के एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि एक महिला CO जमाबंदी रद्द करने की बात करती हैं और अपने एक एजेंट के जरिए पैसे की मांग करती हैं. सारण से आए एक फरियादी ने कहा कि उनकी जमीन का सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया है, लेकिन अभी तक पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. सारण से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी बच्ची का अपहरण कर उसका गलत वीडियो बनाकर आरोपी द्वारा वायरल किया जा रहा है. इसकी शिकायत हमने कई बार संबंधित अधिकारियों से की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी को फोन कर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Chief Minister Nitish KumarFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 12:27 IST