चाइना बॉर्डर के लिए मेगा प्लान 8 पैरों वाला शिकारी करेगा ड्रैगन का शिकार पहाड़ों में चीते की तरह है रफ्तार
Stryker Armoured Combat Vehicle: भारत के एक तरफ पाकिस्तान तो दूसरी तरफ चीन स्थित है. दोनों देशों के मंसूबों और कारगुजारियों से पूरी दुनिया वाकिफ है. ऐसे में भारत को पश्चिमी और उत्तरी सीमा पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखनी होती है. भारत इन दोनों देशों के साथ जंग भी लड़ चुका है. अब इंडियन आर्मी ने चाइना बॉर्डर के लिए खास प्लान तैयार किया है.